सबसे ज्यादा इन्क्लूजिव होगा ये G20 समिट, हर राज्य को करेंगे शामिल: अमिताभ कांत

G20 शेरपा की क्या भूमिका होगी और कैसे भारत दुनिया का नेतृत्व कर रहा है, इस पर अमिताभ कांत के साथ चर्चा

Source: BQ Prime

G20 में भारत की प्रेसिडेंसी शुरू हो गई है और इस साल के समिट में, राज्यों और नागरिकों को शामिल करने पर जोर दिया जाएगा, ये कहना है G20 शेरपा, अमिताभ कांत का. BQ Prime के साथ खास बातचीत में अमिताभ कांत ने बताया कि G20 के इवेंट 55 शहरों में होंगे और इसकी पहुंच हर छोटे-बड़े शहर तक होगी. G20 में भारत की भूमिका पर उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध हो या कोविड की मार, एक लीडर के तौर पर भारत ने पॉजिटिव और कंस्ट्रक्टिव अप्रोच अपनाई है. साथ ही, कोई भी मौजूदा चुनौती भारत के लिए अवसर है.

अमिताभ कांत ने महिलाओं को ध्यान में रखते हुए विकास पर भी जोर दिया. उनका मानना है कि ये दुनिया या कोई भी देश महिलाओं की लीडरशिप के बिना आगे नहीं बढ़ सकता. भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और दूसरे मुद्दों पर अमिताभ कांत के साथ ये पूरी बातचीत यहां वीडियो में देखें.