इंदौर बना ग्रीन बॉन्ड लीडर, शहर के फ्यूचर प्लान पर मेयर पुष्यमित्र भार्गव से खास बातचीत

इंदौर, NSE पर ग्रीन म्यूनिसिपल बॉन्ड लिस्ट करा चुका है. लेकिन क्या हैं इसके मायने, किस काम के लिए इस्तेमाल होगा ये बॉन्ड और कितना मिलेगा रिटर्न, इन सभी सवालों का जवाब दिया शहर के मेयर ने.

(Source: BQ Prime)

इंदौर यानी देश का सबसे स्वच्छ शहर. इंदौर की पहचान अपनी स्वच्छता और खाने के लिए तो खूब होती है, लेकिन अब ये शहर एक और नई पहल अपने नाम कर चुका है. इंदौर ऐसा पहला शहर है जिसकी नगर पालिका NSE पर अपना ग्रीन बॉन्ड लिस्ट करा चुकी है.

ये ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड किस काम के लिए इस्तेमाल होगा और इससे जुड़ी रणनीति क्या है, इस पर BQ Prime हिंदी की टीम ने शहर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव से खास बातचीत की. इस बातचीत में मेयर ने बताया कि इस ग्रीन बॉन्ड की बिक्री से मिली रकम को सोलर पावर प्लांट बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. उनका कहना है कि इंदौर, फिलहाल वॉटर पंपिंग के लिए बिजली पर बड़ा खर्च करता है. इस खर्च को कम करने के लिए और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन बॉन्ड की पेशकश की गई है और इसका इस्तेमाल सोलर पावर प्लांट लगाने में किया जाएगा.

ग्रीन बॉन्ड के एक और मकसद पर भी पुष्यमित्र भार्गव ने रोशनी डाली. उनका मानना है कि ग्रीन बॉन्ड जैसी पहल से शहर के विकास में लोगों की भागीदारी बढ़ती है और काम में उनका विश्वास भी बढ़ता है. ग्रीन बॉन्ड को लेकर आगे क्या प्लान है और शहर का ये नया प्रोजेक्ट कितने समय में पूरा होगा, ये जानने के लिए पूरी बातचीत यहां देखें.

जरूर पढ़ें
1 अदाणी ग्रीन एनर्जी श्रीलंका में बनाएगी दो विंड पावर स्टेशन, 20 साल के लिए हुआ करार
2 Lok Sabha Elections 2024: बिना लड़े ही कांग्रेस के हाथ से फिसली इंदौर सीट, प्रत्याशी अक्षय कांति बम BJP में शामिल
3 Iran-Israel Conflict: इजरायल ने ईरान पर मिसाइल से किया हमला! न्यूक्लियर साइट्स के करीब शहर में धमाके: रिपोर्ट