EPFO मेंबर्स के लिए बड़ी खबर, ट्रांसफर क्लेम प्रोसेस में हो गया बड़ा बदलाव

इस प्रोसेस में काफी वक्त लगता था, इसे सरल बनाने के मकसद से EPFO ने अपडेटेड फॉर्म 13 सॉफ्टवेयर फंक्शनैलिटी शुरू करके डेस्टिनेशन ऑफिस में सभी ट्रांसफर क्लेम की मंजूरी की जरूरत को खत्म कर दिया है.

EPFO ने अपने मेंबर्स की जिंदगी को थोड़ा और आसान कर दिया है. इस साल जनवरी के दौरान, ज्यादातर मामलों में नियोक्ता से मंजूरी लेने की जरूरत को हटा दिया है, जिससे नौकरी बदलने पर PF खाते के ट्रांसफर की प्रक्रिया बहुत आसान हो गई है.

अभी तक प्रॉविडेंट फंड संचय का ट्रांसफर दो EPF कार्यालयों की भागीदारी से होता था. एक, जहां से PF संचय ट्रांसफर किया जाता है जिसे स्रोत कार्यालय कहते हैं और दूसरा, वो EPF ऑफिस जहां ट्रांसफर को जमा किया जाता है यानी डेस्टिनेशन ऑफिस.

इस प्रोसेस में काफी वक्त लगता था, इसे सरल बनाने के मकसद से EPFO ने अपडेटेड फॉर्म 13 सॉफ्टवेयर फंक्शनैलिटी शुरू करके डेस्टिनेशन ऑफिस में सभी ट्रांसफर क्लेम की मंजूरी की जरूरत को खत्म कर दिया है.

यानी अब से, जैसे ही ट्रांसफर क्लेम को ट्रांसफरर (स्रोत) कार्यालय से मंजूरी मिलती है, सदस्य के वर्तमान खाते में तुरंत पिछले खाते का ट्रांसफर हो जाएगा, जिससे EPFO के सदस्यों के लिए जिंदगी थोड़ी आसान जरूर हो जाएगी.

ये नया कदम PF संचय के टैक्सेबल और नॉन-टैक्सेबल कंपोनेंट्स का विभाजन भी मुहैया करती है. जिससे टैक्सेबल PF इंटरेस्ट पर सटीक TDS की कैलकुलेशन करने में आसानी होती है. इससे करीब 1.25 करोड़ से ज्यादा मेंबर्स को फायदा पहुंचने की उम्मीद है. हर साल करीब 90,000 करोड़ रुपये के ट्रांसफर को तेजी से पूरा करने में मदद मिलेगी.

बिना आधार थोक में जेनरेट होंगे UAN

नियोक्ताओं के लिए UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) बनाने की सुविधा दी गई है. इसमें आधार नंबर जोड़ने की जरूरत नहीं होगी. इसका मकसद काम को आसान बनाना और कुछ शिकायतों को दूर करना भी है. जो कि एग्जेम्पटेड PF ट्र्स्ट्स की ओर से EPFO में जमा की गई पिछली संचयों के उचित लेखा-जोखा के बारे में हैं.

साथ ही अन्य मामलों में क्वासी-न्यायिक/वसूली कार्यवाही के नतीजतन पिछली अवधि के योगदान के जमा होने के लिए,EPFO ने UAN/पिछली संचयों के क्रेडिट के लिए आधार की जरूरत को हटाने का फैसला किया है. इसके लिए, मेंबर्स ID और रिकॉर्ड पर मौजूद बाकी सदस्य जानकारी के आधार पर UAN की थोक फीडिंग की सुविधा दी गई है ताकि ऐसे सदस्यों के खातों में पैसों को तुरंत क्रेडिट किया जा सके.

इसके लिए सॉफ्टवेयर फंक्शनैलिटी पहले से ही शुरू की जा चुकी है और फील्ड कार्यालयों के लिए FO इंटरफेस में उपलब्ध है, जिससे ऐसे मामलों में UAN की थोक फीडिंग और आधार की आवश्यकता के बिना पिछली संचयों का लेखा-जोखा EPFO एप्लिकेशन में संभव हो सके.