रिटायरमेंट तक क्यों रुकें, 40 की उम्र में ही बनिए करोड़पति, जानिए तरीका

निवेश के सही फॉर्मूले के साथ करोड़पति बनने का आपका सपना पूरा हो सकता है.

(Source: Canva)

क्या आपका लक्ष्य कुछ समय में ठाठ से ज़िंदगी बिताने और करोड़पति बनने का है? खैर, इसका जवाब तो हां ही होगा. लेकिन क्या आपको पता है कि करोड़पति कैसे बनना है?  जी नहीं, हम यहां अमिताभ बच्चन के साथ सवालों के जवाब लॉक करने की बात नहीं कर रहे, हम बात कर रहे हैं सही ठंग से निवेश करके, करोड़ों कमाने की. अगर आपकी आंखों में भी यही सपना है, तो आपको SIP यानी सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान की तरफ नजर घुमाने की जरूरत है. चलिए, जानते हैं कि आपको कितना निवेश करना है, ताकि आप भी शान से कह सकें, मैं हूं करोड़पति.

निवेश से पहले जानें ये बातें

सबसे पहले आपको यह जानने की जरूरत है आप कितना जोखिम उठा सकते हैं और उस हिसाब से चुनें कि किस तरह के म्यूचुअल फंड में आपको निवेश करना है. अगर आपको औसत रिटर्न और कम जोखिम वाले विकल्प चाहिए, तो आप लार्ज कैप इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करने का विकल्प चुन सकते हैं.

कैसे 40 की उम्र में बनेंगे करोड़पति

अब यहां 12% के रिटर्न के हिसाब से लगाएं, तो आपको हर महीने सिर्फ ₹11,000 की SIP करनी होगी. 20 साल तक ये जारी रखने के बाद, आपको अकाउंट में जमा हो जाएंगे पूरे एक करोड़ रुपए! दरअसल, उससे थोड़ा ज़्यादा ही. आपको मिलने वाली कुल रकम होगी ₹1,09,90,627. अगर आप 20 साल की उम्र में ये निवेश शुरू करते हैं, तो आप 40 साल की उम्र में करोड़पति बन सकते हैं.

(Source: BQ Prime)

ये तो था 20 साल में करोड़पति बनने का सीधा फ़ॉर्मूला, लेकिन इसके अलावा भी आपको कई बातों को ध्यान में रखा ज़रूरी है.

ध्यान रखें

  • हर साल आपकी सैलरी बढ़ने के साथ-साथ, आपको SIP में भी 10% का इजाफा करना होगा.

  • निवेश के समय महंगाई दर को भी ध्यान में रखें क्योंकि बढ़ती महंगाई के साथ, आपकी आज की बचत की वैल्यू, कल कम हो सकती है.

  • आप अपनी क्षमता, अपने लक्ष्य और अपने पसंद के फ़ंड के हिसाब से बदलाव करें और करोड़पति बनने की अपनी मंज़िल तक पहुंचने का रास्ता तैयार करें.

अगर आप म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश करना चाहते हैं, और एक मोटा पैसा इकट्ठा करने का इरादा रखते हैं तो जरूरी है कि आप जितना जल्दी हो सके निवेश की शुरुआत करें. तभी आपको ज्यादा अवधि मिलेगी और कंपाउंडिंग का फायदा भी मिलेगा.