2023 में इन सेक्टर्स में बन सकता है पैसा, मैनेजमेंट और ग्रोथ देख कर करें निवेश

वैल्यूएशन महंगे होने पर भी अच्छे शेयर ले सकते हैं, नजरिया लंबी अवधि का होना चाहिए: दीपन मेहता

Source: Envato

साल 2023 की शुरुआत हो चुकी है और अब वक्त है इस साल के लिए पोर्टफोलियो बनाने का. BQ Prime हिंदी लगातार दिग्गजों से बात कर के इसमें आपकी मदद कर रहा है. इसी कड़ी में हमने बात की Elixir इक्विटीज के फाउंडर और डायरेक्टर दीपन मेहता से. दीपन का मानना है, "साल 2023 भारत के बाजारों के लिए शानदार रहेगा. हालांकि वैल्यूएशन थोड़े महंगे हैं लेकिन इस वक्त भी अच्छे शेयरों में लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहिए."

दीपन का कहना है, "वैल्यू स्टॉक्स की जगह ग्रोथ स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए. NPA घटने और अच्छी क्रेडिट ग्रोथ के बाद बैंक शेयर आकर्षक हो गए हैं." दीपन कैपिटल गुड्स और इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन पर भी पॉजिटिव नजरिया रखते हैं. इसके अलावा दीपन मेहता किन सेक्टर्स पर बुलिश हैं जानने के लिए पूरा इंटरव्यू यहां देखें.