पैसे कमाना और समृद्ध होना, इन दोनों के बीच एक महीन सा फर्क है, NDTV प्रॉफिट हिंदी इस फर्क को समझता है इसलिए हमेशा अपने पाठकों और दर्शकों को समृद्ध बनाने में भरोसा करता आया है. अपने प्लेटफॉर्म पर हम हमेशा ऐसे वीडियोज और आर्टिकल्स और कंटेंट लेकर आते हैं, जो आपकी निजी और आर्थिक जिंदगी में एक ठोस बदलाव ला सके. संवत 2081 की शुरुआत और दिवाली के शुभ मौके पर हम हाजिर हैं अपनी कुछ बेहद खास पेशकश के साथ, जिसका नाम है 'प्रॉफिट वाली दिवाली', जिसमें हम आपको मार्केट और निवेश की दुनिया के बेहद भरोसेमंद चेहरों से रूबरू करवाएंगे, ढेरों शेयरों के पिक्स देंगे, सोना-चांदी और म्यूचुअल फंड्स में निवेश से जुड़े कुछ सूत्र भी देंगे, जो संवत 2081 में आपके निवेश का मार्गदर्शन करेंगे, ताकि ये संवत भी आपकी जिंदगी में समृद्धि लाए.
संवत 2080 शेयर बाजार के लिए बहुत अच्छा रहा है. निफ्टी ने 26 सितंबर 2024 को 26,000 का आंकड़ा पार किया. निफ्टी ने 26%, निफ्टी मिडकैप ने 42% और निफ्टी स्मॉलकैप ने 40% की ग्रोथ दर्ज की. हैरानी की बात ये है कि जियोपॉलिटिकल अस्थिरता और मिडिल-ईस्ट में तनाव के बावजूद बाजारों ने इतना अच्छा रिटर्न दिया है. बाजार ने चुनाव की उठापटक, कैपिटल गेन्स टैक्स का बढ़ना, ऊंची ब्याज दरें और ग्लोबल इकोनॉमी में मंदी की आशंकाओं को भी पचा लिया है.
लेकिन अब सवाल उठता है कि आगे क्या. ये सवाल इसलिए भी जरूरी है क्योंकि विदेशी निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे हैं.
आदित्य बिरला कैपिटल बाजार पर बुलिश क्यों?
कोविड के बाद बाजार में कुछ दिलचस्प बातें हुई हैं. कोविड से पहले विदेशी निवेशक यानी FIIs बाजार चलाते थे. ये छींक भी देते थे तो बाजार गिर जाते थे. मगर अब बाजार की असली ताकत रिटेल निवेशक यानी छोटे निवेशक बन गए हैं. FIIs की लगातार बिकवाली को छोटे निवेशकों की खरीदारी ने पचा लिया है. इन छोटे निवेशकों का पैसा म्यूचुअल फंड्स के जरिए लगातार बाजार में आ रहा है.
रिटेल निवेशकों ने जनवरी से सितंबर के बीच SIP के जरिए शेयर बाजार में 1 लाख 92 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बाजार में लगाए हैं. हर महीने SIP के जरिए औसतन 25,000 करोड़ रुपये का निवेश आ रहा है. DIIs करीब-करीब हर रोज FIIs की बिकवाली को पचा ले रहे हैं. लेकिन म्यूचुअल फंड्स खरीद क्या रहे हैं, ये जानकारी तो आमतौर पर म्यूचुअल फंड्स वाले नहीं बताते हैं, मगर उनको ट्रैक करने वाले या उनसे जुड़ी कंपनियां जरूर अपनी रिपोर्ट जारी करती हैं.
इस दीवाली के मौके पर हम जानते हैं कि संवत 2081 में उनकी नजर कहां हैं. इसी कड़ी में आदित्य बिड़ला कैपिटल की ये रिपोर्ट हमारे पास है, जिसमें उन्होंने कुछ स्टॉक्स चुने हैं और इसके पीछे का तर्क भी दिया है.
CCL प्रोडक्ट्स इंडिया (लक्ष्य: ₹850)
CCL प्रोडक्ट्स भारत में इंस्टेंट कॉफी की सबसे बड़ी निर्माता और निर्यातक है. कंपनी स्विस और ब्राजील की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए उम्दा किस्म के कॉफी ग्रेनुअल्स और पावडर बनाती है. कंपनी के पास आंध्रप्रदेश में 2, वियतनाम और स्विट्जरलैंड में 1-1 प्लांट हैं. कंपनी की उत्पादन क्षमता 77,000 टन/सालाना है. कंपनी इसके अलावा B2B बिजनेस में भी है. वो दूसरी कंपनियों के लिए प्राइवेट लेवल बनाती है.
कंपनी का ब्रांड 'कॉन्टिनेंटल कॉफी' धीरे-धीरे भारतीय बाजार में अपनी पहुंच बढ़ा रहा है. फिलहाल देश के कॉफी बाजार में इस ब्रैंड की हिस्सेदारी 3.5% है. कंपनी की बैलेंस शीट भी काफी मजबूत है.
अदित्य बिड़ला कैपिटल ने इसके लिए ₹850 का लक्ष्य रखा है.
सायंट DLM (लक्ष्य: ₹900)
सायंट DLM डिफेंस सेक्टर की कंपनी है. कंपनी के पास मैसूर में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है. कंपनी भारत के साथ अमेरिका की डिफेंस कंपनियों के लिए भी पार्ट्स बनाती है. डिफेंस के अलावा कंपनी EV, इंफ्रा, एनर्जी सेक्टर में भी मौके तलाश रही है. आदित्य बिड़ला कैपिटल को कंपनी के मुनाफे में करीब 60% CAGR ग्रोथ की उम्मीद है.
फिलहाल कंपनी 22 के PE पर ट्रेड कर रही है, अदित्य बिड़ला कैपिटल ने इसके लिए ₹900 का लक्ष्य रखा है.
फेडलर बैंक (लक्ष्य: ₹240 )
फेडरल बैंक निजी क्षेत्र का बैंक है और तेजी से तरक्की कर रहा है. बैंक ने कारोबारी साल 2022 से 2024 के बीच अच्छा प्रदर्शन किया है.बिजनेस ग्रोथ भी अच्छी रही है. बैंकों के लोन में जोखिम बहुत होता है, लेकिन फेडरल बैंक ने बेहतर रिस्क मैनेजमेंट और फिनटेक के साथ पार्टनरशिप में इन जोखिमों पर काबू पाया है. बैंक की बैलेंस शीट काफी मजबूत है साथ ही ग्राहकों को बेस बहुत बड़ा है.
फेडलर बैंक के डिपॉजिट और एडवांस में 18% CAGR ग्रोथ की उम्मीद है.आदित्य बिड़ला कैपिटल ने इसके लिए ₹240 का लक्ष्य रखा है.
JSW एनर्जी (लक्ष्य: ₹900)
JSW एनर्जी देश की बड़ी निजी बिजली बनाने वाली कंपनियों में गिनी जाती है. सरकार के ग्रीन एनर्जी के लक्ष्य को पाने में इस कंपनी का अहम योगदान है. कंपनी के पास फिलहाल 3.5 गीगावॉट थर्मल और 3.8 गीगावाट की रीन्युएबल एनर्जी प्रोड्यूस करने की क्षमता है. कंपनी 18.2 गीगावॉट का लक्ष्य पाने की ओर तेजी से काम कर रही है. कंपनी ने 2.1 गीगावॉट के थर्मल और 8.3 गीगावॉट के हाइड्रो, विंड और रीन्युएबल एनर्जी पर काम कर रही है. कंपनी 16.2 गीगावॉट के पावर स्टोरेज प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही है. फिलहाल कंपनी 15x के PE पर मिल रही है.
आदित्य बिड़ला कैपिटल ने इसके लिए ₹900 का लक्ष्य रखा है.
कीस्टोन रियल्टर्स (लक्ष्य: ₹950)
कीस्टोन रियल्टर्स, रियल एस्टेट सेक्टर की बड़ी कंपनी है. मुंबई और इसके आस-पास के इलाकों में इसे 'रुस्तमजी' के नाम से भी जानते हैं. कंपनी इसी नाम से प्रीमियम रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स पर काम करती है.कंपनी के 15 प्रोजेक्टस अभी चल रहे हैं और 27 अभी प्लानिंग के स्तर पर है. कंपनी एसेट लाइट रियल एस्टेट डेवलपर है और इसलिए इसकी बैलेस शीट काफी मजबूत है. अगर आगे चलकर ब्याज दरों में कटौती होती है, तो रियल एस्टेट में मांग बढ़ेगी और कंपनी को फायदा होगा.
आदित्य बिड़ला कैपिटल ने इसके लिए ₹950 का लक्ष्य रखा है.
लेमन ट्री होटल्स (लक्ष्य: ₹160)
लेमन ट्री होटल्स देश की सबसे बड़ी मिड-मार्केट होटल चेन है. साथ ही कंपनी देश की 6वीं सबसे बड़ी होटल चेन है. कंपनी के पास करीब 107 होटल हैं और इसकी कुल 10,125 कमरों की क्षमता है. कंपनी वैल्यू फॉर मार्केट सेगमेंट में बेहद अच्छी सर्विस देने के लिए जानी जाती है. कंपनी ने कारोबार साल 2028 तक के लिए 300 होटल और 20,000 कमरों का लक्ष्य रखा है. जिस तरह से देश में पर्यटन बढ़ रहा है, उसे देखते हुए कंपनी से बहुत उम्मीदें हैं.
आदित्य बिड़ला कैपिटल ने इसके लिए ₹160 का लक्ष्य रखा है.
श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स (लक्ष्य: ₹2,800)
श्रीराम पिस्टन्स देश में पिस्टन्स, रिंग्स और इंजन कंपोनेंट बनाने की बड़ी कंपनियों में शुमार है. कंपनी का अपने कोर बिजनेस में 40-45% का मार्केट शेयर है. कंपनी का घरेलू और एक्सपोर्ट बिजनेस बहुत मजबूत है. श्रीराम पिस्टन्स मोटर बनाने के बिजनेस में भी है, ऐसे में इसे देश में बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट से भी फायदा मिलने की उम्मीद है.
कंपनी का मुनाफा 17% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. आदित्य बिड़ला कैपिटल ने इसके लिए ₹2,800 का लक्ष्य रखा है.
वरुण बेवरेजेज (लक्ष्य: ₹750)
वरुण बेवरेजेज देश में पेप्सी की सबसे बड़ी बॉटलर पार्टनर है. कंपनी पेप्सी के सभी ब्रैंड्स को बनाती और डिस्ट्रिब्यूट करती है. पेप्सी की कार्बोनेटेड और नॉन कार्बोनेटेड डिंक्स मार्केट में अच्छी पकड़ है. कंपनी के कोला ब्रैंड पेप्सी, 7अप, ट्रॉपिकाना, एक्वाफीना को वरुण बेवरेजेज ही बनाती और बेचती है.
वरुण बेवरेजेज का मुनाफा 28% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. आदित्य बिड़ला कैपिटल ने इसके लिए ₹750 का लक्ष्य रखा है
यथार्थ हॉस्पिटल (लक्ष्य: ₹850)
यथार्थ हॉस्पिटल दिल्ली NCR खासकर नोएडा का बड़ा हॉस्पिटल चेन है. बेड की क्षमता के हिसाब से सबसे बड़ा है. अनुभवी मैनेजमेंट और विस्तार पर फोकस इसे दूसरे हेल्थकेयर कंपनियों से अलग बनाती है. कंपनी कर्ज मुक्त है और कंपनी के पास अधिग्रहण के जरिए ग्रोथ करने के लिए पर्याप्त पूंजी मौजूद है.
यथार्थ हॉस्पिटल का मुनाफा 32% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. आदित्य बिड़ला कैपिटल ने इसके लिए ₹850 का लक्ष्य रखा है
नोट: निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस की ओर से दी गई है. निवेश से पहले आप फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह ले सकते हैं.