Diwali Picks 2024: ये पांच शेयर दिवाली पोर्टफोलियो को देंगे नई उड़ान, आनंद राठी ने दी खरीदने की सलाह

आनंदराठी इंवेस्टमेंट सिक्योरिटीज ने कुछ चुनिंदा शेयरों की लिस्ट जारी की है, जिसमें इस दिवाली निवेश करने की सलाह दी गई है.

Source: Canva
पैसे कमाना और समृद्ध होना, इन दोनों के बीच एक महीन सा फर्क है, NDTV प्रॉफिट हिंदी इस फर्क को समझता है इसलिए हमेशा अपने पाठकों और दर्शकों को समृद्ध बनाने में भरोसा करता आया है. अपने प्लेटफॉर्म पर हम हमेशा ऐसे वीडियोज और आर्टिकल्स और कंटेंट लेकर आते हैं, जो आपकी निजी और आर्थिक जिंदगी में एक ठोस बदलाव ला सके. संवत 2081 की शुरुआत और दिवाली के शुभ मौके पर हम हाजिर हैं अपनी कुछ बेहद खास पेशकश के साथ, जिसका नाम है 'प्रॉफिट वाली दिवाली', जिसमें हम आपको मार्केट और निवेश की दुनिया के बेहद भरोसेमंद चेहरों से रूबरू करवाएंगे, ढेरों शेयरों के पिक्स देंगे, सोना-चांदी और म्यूचुअल फंड्स में निवेश से जुड़े कुछ सूत्र भी देंगे, जो संवत 2081 में आपके निवेश का मार्गदर्शन करेंगे, ताकि ये संवत भी आपकी जिंदगी में समृद्धि लाए.

संवत 2080 बाजार के लिहाज से काफी उम्दा रहा है. सेंसेक्स 20 और निफ्टी 22% चढ़े. अब हमारे सामने संवत 2081 है. निवेशकों को इस संवत में भी शानदार रिटर्न की उम्मीद होगी, इसके लिए देश के दिग्गज ब्रोकेरज हाउसेज में से एक आनंदराठी इंवेस्टमेंट सिक्योरिटीज ने कुछ चुनिंदा शेयरों की लिस्ट जारी की है, जिसमें इस दिवाली निवेश करने की सलाह दी गई है.

इंटरग्लोब एविएशन

रेटिंग: BUY

टारगेट प्राइस: ₹5,300

आनंदराठी की इस फेहरिस्त में सबसे पहले है देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो, जिसका FY24 तक देश के एविएशन मार्केट में 62% हिस्सा है और इंटरनेशनल पैसेंजर सेगमेंट में इसकी 18% हिस्सेदारी है. FY25 की पहली तिमाही में इंडिगो से 2.8 करोड़ यात्रियों ने सफर किया.

इंडिगो एयरलाइंस की सरकार की एविएशन इंडस्ट्री को लेकर चल रही योजनाओं से बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है. भारत सरकार ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट्स को डेवलप करने पर 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर रही है. आने वाले वर्षों में एयरपोर्ट्स की संख्या CY19 में 140 से बढ़कर 220 हो जाएगी, जिसमें टियर-2 और टियर-3 शहर भी शामिल हैं.

उड़ान जैसी योजनाओं की शुरुआत और भारत में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों के चल रहे निर्माण (निर्माण 10-15 वर्षों में पूरा होगा) से एविएशन इंडस्ट्री के लिए मौके बढ़ने की उम्मीद है.एविएशन देश की सबसे तेजी से बढ़ती इंडस्ट्री के रूप में उभरी है, भारत में सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी होने के की वजह से इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है और उम्मीद है कि ये ट्रेंड आगे भी जारी रहेगा.

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन

रेटिंग: BUY

टारगेट प्राइस: ₹370

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (पावरग्रिड) विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त एक अग्रणी ट्रांसमिशन कंपनी है, जिसमें भारत सरकार की 51.3% हिस्सेदारी है.

2030 तक अपनी रीन्युनएबल एनर्जी क्षमता को 500GW तक बढ़ाने की भारत के लक्ष्य से पावरग्रिड को बड़ा फायदा पहुंचने की उम्मीद है. इस Q1 FY25 में, पावरग्रिड जून 2024 तक तीन ISTS TBCB परियोजनाओं में 41,720 मिलियन रुपये के लेवलाइज्ड टैरिफ के साथ L1 बोलीदाताओं के रूप में उभरा है. जिनमें जैसलमेर और बाड़मेर में राजस्थान RE पावर परियोजनाएं (फेज IV, पार्ट B और D) और फतेहपुर-बदला HVDC परियोजना (फेज III, पार्ट I) शामिल हैं.

कंपनी ने अपनी FY24 कैपेक्स योजना को 15,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 18,000 करोड़ रुपये कर दिया है. FY25 के लिए, RTM के लिए 5,000 करोड़ रुपये और अन्य परियोजनाओं के लिए 13000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

पावरग्रिड ने लगातार ट्रांसमिशन सिस्टम की उपलब्धता 99.75% से ऊपर बनाए रखी है. Q1 FY25 में, ये 99.80% तक पहुंच गया है, पिछले पांच साल के दौरान उपलब्धता 99.85%, 99.82%, 99.83% और 99.82% रही है, जो कंपनी के शानदार प्रदर्शन को दर्शाती है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा

रेटिंग: BUY

टारगेट प्राइस: ₹3,250

महिंद्रा एंड महिंद्रा ((M&M) 2-व्हीलर, 3-व्हीलर, पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल, ट्रैक्टर और कृषि उपकरण क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति के साथ भारत में सबसे डायवर्सिफाइड ऑटोमोबाइल कंपनी है.

घरेलू बड़े UV और ट्रैक्टर बाजारों में कंपनी की स्थिति काफी मजबूत है. मार्च 24 तक ट्रैक्टर सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर 42% था. वॉल्यूम के मामले में ये दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता है और भारत में टॉप 4 पैसेंजर व्हीकल मैन्युफैक्चरर्स में से एक है.

इसका लक्ष्य ऑटो डिवीजन में ICE और EV में नए मॉडल लॉन्च करना है. यूटिलिटी व्हीकल के लिए कंपनी का मजबूत ऑर्डर बैकलॉग, ICE और इलेक्ट्रिक व्हीकल में नए लॉन्च और ट्रैक्टरों में लीडरशिप की स्थिति है. ब्रोकरेज का कहना है कि हमारा मानना ​​है कि कंपनी FY2025 में दोनों डिवीजनों के लिए मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ हासिल करते हुए अपने ऑपरेशनल परफॉर्मेंस का फायदा उठाएगी.

तेजस नेटवर्क्स

रेटिंग: BUY

टारगेट प्राइस: ₹1,650

तेजस नेटवर्क्स(TEJAS) टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर जोर देने के साथ वायरलाइन और वायरलेस नेटवर्किंग सॉल्यूशंस के डिजाइन और उत्पादन में एक्सपर्ट है. उनके कैरियर-ग्रेड प्रोडक्ट 75 से ज्यादा देशों में दूरसंचार ऑपरेटर्स, सरकारी एजेंसियों और रक्षा नेटवर्क से तैनात किए जाते हैं. कंपनी का स्वामित्व टाटा संस की सहायक कंपनी पैनाटोन फिनवेस्ट के पास है.

हाल ही में TEJAS को 4G/5G मोबाइल नेटवर्क की क्षमता विस्तार के लिए भारत में टियर-1 टेलीकॉम में से एक पैकेट ट्रांसपोर्ट नेटवर्क (PTN) और वेवलेंथ डिवीजन मल्टीप्लेक्सिंग (WDM) उपकरण के लिए चुना गया है. अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में, कंपनी ने अमेरिका और अफ्रीका से भी नए ग्राहक बनाए हैं. भारतीय रेलवे-कवच तेजस के लिए वायरलेस व्यवसाय में एक और मौका है.

डेटा पैटर्न (इंडिया)

रेटिंग: BUY

टारगेट प्राइस: ₹2,850

डेटा पैटर्न भारत के रक्षा और एयरोस्पेस इंडस्ट्री में एक प्रमुख खिलाड़ी है, जो डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग से लेकर टेस्टिंग, सत्यापन और फुल प्रोडक्ट लाइफस्टाइल सपोर्ट तक की अपनी एंड-टू-एंड क्षमताओं के लिए जाना जाता है.

कंपनी के पास 100 से ज्यादा एक्सपोर्ट ऑर्डर हैं और अगली तिमाहियों में साउथ कोरिया और यूरोप से नए रडार ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. कंपनी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 में कुल ऑर्डर फ्लो करीब 1000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा.

डिस्क्लेमर: शेयरों पर दी गई सलाह, एक्सपर्ट्स की निजी राय है. निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से संपर्क करें.