पैसे कमाना और समृद्ध होना, इन दोनों के बीच एक महीन सा फर्क है, NDTV प्रॉफिट हिंदी इस फर्क को समझता है इसलिए हमेशा अपने पाठकों और दर्शकों को समृद्ध बनाने में भरोसा करता आया है. अपने प्लेटफॉर्म पर हम हमेशा ऐसे वीडियोज और आर्टिकल्स और कंटेंट लेकर आते हैं, जो आपकी निजी और आर्थिक जिंदगी में एक ठोस बदलाव ला सके. संवत 2081 की शुरुआत और दिवाली के शुभ मौके पर हम हाजिर हैं अपनी कुछ बेहद खास पेशकश के साथ, जिसका नाम है 'प्रॉफिट वाली दिवाली', जिसमें हम आपको मार्केट और निवेश की दुनिया के बेहद भरोसेमंद चेहरों से रूबरू करवाएंगे, ढेरों शेयरों के पिक्स देंगे, सोना-चांदी और म्यूचुअल फंड्स में निवेश से जुड़े कुछ सूत्र भी देंगे, जो संवत 2081 में आपके निवेश का मार्गदर्शन करेंगे, ताकि ये संवत भी आपकी जिंदगी में समृद्धि लाए.
अपने निवेश की शुरुआत करने के लिए दिवाली से शुभ मौका और नहीं हो सकता है. इसलिए देवेन चोकसी ने एक रिसर्च रिपोर्ट जारी की है, जिसमें 5 शेयरों को दिवाली की पिक्स के तौर लिखा गया है. हालांकि उनमें से कई के लिए कोई राय या टारगेट प्राइस नहीं दिया गया है.
हालांकि ये जरूर कहा गया है कि अपने पोर्टफोलियो में ऐसे शेयरों को रखें जो अगले 10 साल के लिए हों. रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले 10 साल भारत की अर्थव्यवस्था और मार्केट वेल्थ के स्वर्णिम वर्ष होने जा रहे हैं. मुझे उन अवसरों को प्रकट करने दीजिए, जो मुझे दिख रहे हैं, जो निवेशकों के लिए चमकेंगे.
नवंबर 2023 में पिछली दिवाली और इस दिवाली के बीच, भारतीय बाजार का मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर से अधिक हो गया है, और GDP 4 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ चुकी है. पिछले दो वर्षों में, दिवाली संवत 2079 से संवत 2080 तक, भारत का मार्केट कैप करीब ₹10 लाख करोड़ ($1.2 ट्रिलियन) बढ़ा, जो 30% की ग्रोथ रेट को दर्शाता है. ये प्रभावशाली ग्रोथ हमारी सामूहिक वित्तीय संभावनाओं में तेजी को दर्शाती है.
इस दिवाली, बाजार में मौजूद मौकों पर विचार करें. अपने निवेश को चुनिंदा तरीके से बांटें और आप अगले दशक में अपने निवेश में जबरदस्त तरीके से आप ग्रोथ देख सकते हैं.
उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि आप अगले 10 वर्षों में 30% CAGR के लक्ष्य के साथ इक्विटी में हर महीने 20,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो आप करीब 24 लाख का निवेश करेंगे, जिससे आपकी वेल्थ बढ़कर हो जाएगी 1.46 करोड़ रुपये.
अब एक नजर देवेन चोकसी की दिवाली पिक्स पर.
बजाज फाइनेंस
रेटिंग: BUY
टारगेट प्राइस: ₹8,066
बजाज फाइनेंस लिमिटेड आने वाली तिमाहियों में ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए नई बिजनेस लाइनें खोलेगी. बीते 17 सालों में कंपनी ने बड़ा कस्टमर बेस बनाया है, डिजिटल टेक्नोलॉजी को अपनाने से AUM में 32.0% CAGR और मुनाफे में 50% की ग्रोथ दर्ज की है. 30 सितंबर, 2024 तक, AUM 28.8% YoY/5.6% QoQ बढ़कर 3,73,940 करोड़ रुपये हुआ. कंपनी ने Q2FY24 की तुलना में 19,732 करोड़ रुपये की ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी अपने उत्पादों में विविधता लाने और भौगोलिक विस्तार के जरिए अपना कस्टमर बेस आक्रामक रूप से बढ़ाने पर ध्यान लगा रही है.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज
रेटिंग: HOLD
टारगेट प्राइस: ₹345
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि NBFC को उसके 30 सितंबर, 2024 के बुक वैल्यू 215.9 रुपये प्रति शेयर के आधार पर महत्व देते हैं. 2.0x के P/BV मल्टीपल को लागू करते हुए, हम होल्डिंग कंपनी को 345 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य पर पहुंचने के लिए मूल्य में 20% का डिस्काउंट देते हैं. CMP पर 10.9% की बढ़ोतरी को देखते हुए, हम जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों पर अपनी HOLD रेटिंग बनाए रखते हैं. जियो इंश्योरेंस ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हेल्थ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस और ऑटो और 2-व्हीलर इंश्योरेंस को जोड़कर अपनी प्रोडक्ट ऑफरिंग में जबरदस्त विस्तार किया है.
बजाज हाउसिंग फाइनेंस
No Recommendation
31 मार्च, 2024 तक ये भारत की आठवीं सबसे बड़ी NBFC-एनबीएफसी-UL (AUM के संदर्भ में) थी. FY22 से FY24 तक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का AUM 30.9% CAGR से बढ़ा है और 30 सितंबर, 2024 तक ये 1,02,569 करोड़ रुपये था. बाकी "अपर लेयर" NBFCs की तुलना में बजाज हाउसिंग फाइनेंस भारत में चौथी सबसे तेजी से बढ़ती हाउसिंग फाइनेंस कंपनी/NBFC है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस इस पर कोई राय नहीं दी है.
इनके अलावा ब्रोकरेज हाउस ने टाटा टेक्नोलॉजी और वेदांता को भी संवत 2081 के Diwali Stock Ideas में शामिल किया है, लेकिन इन्हें लेकर कोई राय नहीं दी है.