आज दिवाली के मौके पर BSE, NSE पर शाम को 6 बजे से मुहूर्त ट्रेडिंग होगी, जो शाम को 7 बजे तक चलेगी. इस स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में टोकन के रूप में निवेश किया जाता है, कोई शेयर खरीदे जाते हैं.
मुहूर्त ट्रेडिंग दिवाली के दिन हर साल आयोजित की जाती है.. आज इस स्पेशल सेशन में मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज और रिलायंस इंडस्ट्रीज दो ऐसे शेयर हैं, जिन पर आपको नजर रखनी चाहिए.
इसके अलावा सितंबर में खत्म तिमाही के लिए नारायण हृदयालय और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्प सहित कंपनियों के फाइनेंशियल रिजल्ट्स पर भी रिएक्शन देखने को मिल सकता है. बॉन्डाडा इंजीनियरिंग के नतीजे भी आएंगे, इसलिए इस पर नजर रखनी चाहिए.
आज इन शेयरों पर रखें नजर
MCX: प्रवीना राय ने तत्काल प्रभाव से मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO के रूप में कार्यभार संभाला
RIL: आवंटित बोनस शेयर, 1:1 बोनस इश्यू के हिस्से के रूप में, 1 नवंबर से ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे. साथ ही यूरोपियन कमीशन ने भारत में अपने मनोरंजन बिजनेस के विलय के लिए वॉल्ट डिज्नी के साथ रिलायंस के ज्वाइंट वेंचर को मंजूरी दे दी है.
कंपनियों के तिमाही नतीजे
टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्प Q2 नतीजे (Cons, YoY)
कुल आय 14% बढ़ी, 125 करोड़ से बढ़कर 143 करोड़ रुपये
मुनाफा 124 करोड़ रुपये फ्लैट रहा
बोर्ड ने कार्यकारी निदेशक अमित एन दलाल को 1 जनवरी, 2025 से MD के पद पर पदोन्नत करने को मंजूरी दी
नारायण हृदयालय Q2 नतीजे (Consolidated, YoY)
आय 7.27% बढ़कर 1,400 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग का अनुमान 1,423 करोड़ रुपये था)
Ebitda 0.32% बढ़कर 309 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग का अनुमान 324 करोड़ रुपये)
Ebitda मार्जिन 153 bps घटकर 22.07% (ब्लूमबर्ग का अनुमान 22.7%)
मुनाफा 12.33% घटकर 199 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग का अनुमान 219 करोड़ रुपये)
संवत 2080 में बाजार ने दिया शानदार रिटर्न
निफ्टी, सेंसेक्स 20% से ज्यादा चढ़े
निफ्टी मिडकैप-150 में 36% , निफ्टी स्मॉलकैप-250 में 40% की बढ़त
निफ्टी में ट्रेंट और BEL बने मल्टीबैगर
ट्रेंट और BEL 100% से ज्यादा चढ़े
इस संवत इंडसइंड बैंक 30% टूटा
निफ्टी रियल्टी में 50%, निफ्टी फार्मा में 40% की बढ़त
ऑटो, ऑयल एंड गैस, एनर्जी में भी 40% से ज्यादा की बढ़त
Inox विंड, मोतीलाल ओसवाल, हिताची एनर्जी, गॉडफ्रे फिलिप्स, RVNL में 3 गुने का रिटर्न
जी एंटरटेनमेंट, क्रेडिट एक्सेस, राजेश एक्सपोर्ट, उज्जीवन SFB का निफ्टी 500 में सबसे खराब प्रदर्शन