Budget 2024: 'इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए FAME III स्कीम अंतिम चरण में, लेकिन बजट में आना मुश्किल'

कुमारस्वामी दिल्ली में सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स की ओर से आयोजित इलेक्ट्रिक व्हीकल वर्कशॉप के दौरान बोल रहे थे.

Source: NDTV

इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों के लिए इस बार बजट में सरकार क्या ऐलान करेगी, ये तो 23 जुलाई को ही पता चलेगा, लेकिन एक उम्मीद जो EV कंपनियों को थी कि वित्त मंत्री FAME-III सब्सिडी स्कीम का ऐलान करेंगी, इसे लेकर थोड़ी निराशा जरूर हो सकती है.

FAME-III स्कीम भविष्य में लागू होगी: कुमारस्वामी

भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए FAME-III सब्सिडी स्कीम का बजट 2024 में आने की संभावना कम है, क्योंकि इस स्कीम पर अभी काम चल रहा है, ये अपने पूरा होने के अंतिम चरण में है.

मंगलवार को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कुमारस्वामी ने कहा कि अभी पेपरवर्क चल रहा है, सभी सात मंत्रालयों ने इस स्कीम को लागू करने को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में हम इसको लागू होते हुए देखेंगे. उन्होंने बताया कि हाइब्रिड कारों के टैक्स में बदलाव और सेस को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है'.

'दुनिया का EV अपनाना सिर्फ एक ट्रेंड नहीं'

कुमारस्वामी दिल्ली में सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स की ओर से आयोजित इलेक्ट्रिक व्हीकल वर्कशॉप के दौरान बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि ऑटोमोटिव इंडस्ट्री बदलाव के शिखर पर खड़ी है. पूरी दुनिया का इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ जाना सिर्फ एक ट्रेंड नहीं है.

भारत का इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाने से ऊर्जा सुरक्षा और पर्यावरण स्थिरता को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि हम वादा करते हैं कि हमारा मंत्रालय पारदर्शी प्रशासन के साथ आपको मदद करेगा. इडंस्ट्री को जहां भी परेशानी होगी वहां पर पूरी सहायता की जाएगी.