Budget Buy-Sell Corner Live Updates: बजट से जुड़े सेक्टरों पर दिग्गजों की राय

Budget 2024 Top Stock Picks: बजट 2024 पर हम बात कर रहे हैं मार्केट एक्सपर्ट्स से, जो हमें बता रहे हैं कि किन शेयरों को खरीदने या बेचने से होगा फायदा.

Source: NDTV Profit हिंदी
LIVE FEED

आदित्य अग्रवाल ने TCS शेयर का टारगेट प्राइस 4,350 रुपये रखा

NDTV Profit से बात करते हुए Invest4edu के हेड ऑफ रिसर्च एंड इन्वेस्टमेंट्स आदित्य अग्रवाल (Aditya Agarwala) ने बजट भाषण के बाद जिन शेयरों पर फोकस करने को कहा, उनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का एक शेयर है.

अग्रवाल ने TCS शेयर का टारगेट प्राइस 4,350 रुपये का रखा है. इसके साथ ही, उन्होंने शेयर का स्टॉप लॉस 3,620 रखने की सलाह दी है.

Source: NDTV Profit हिंदी

RIL का शेयर है आदित्य अग्रवाल की पसंद

Invest4edu के हेड ऑफ रिसर्च एंड इन्वेस्टमेंट्स आदित्य अग्रवाल (Aditya Agarwala) ने बजट भाषण के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर खरीदने की सलाह दी है. उन्होंने शेयर का टारगेट प्राइस 3,260 रुपये रखा है. इसके साथ ही, उन्होंने शेयर का स्टॉप लॉस 2,600 रुपये रखने की सलाह दी है.

Source: NDTV Profit हिंदी

ये हैं हरक्यूलिस एडवाइजर्स के आदित्य शाह की पसंद

हरक्यूलिस एडवाइजर्स के फाउंडर आदित्य शाह बजट के बाद पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग बैंक पर बुलिश नजर आते हैं. शाह को इनमें अपसाइड पोटेंशियल नजर आता है. शाह इस सेक्टर के साथ ही इंश्योरेंस कंपनियों पर भी अपना पॉजिटिव रुख रखते हैं.

कौन शेयर हैं लिस्ट में?

बैंक ऑफ बड़ौदा शेयर में 3-4% का अपसाइड पोटेंशियल नजर आता है और उन्होंने शेयर का टारगेट प्राइस 280-290 रुपये रखा है. बुधवार को शेयर 247.60 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: NDTV Profit हिंदी

SBI शेयर पर शाह का रुख पॉजिटिव है और उन्होंने शेयर का टारगेट प्राइस 670 रुपये रखा है. इसके साथ ही, उन्होंने शेयर का स्टॉप लॉस 630 रुपये का रखा है.

Source: NDTV Profit हिंदी

इंश्योरेंस कंपनियों पर बुलिश: Invest4edu के आदित्य अग्रवाल

Invest4edu के आदित्य अग्रवाल इस बजट के बाद HDFC लाइफ इंश्योरेंस, SBI लाइफ इंश्योरेंस, ICICI लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस व ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस पर बुलिश नजर आते हैं.

अंतरिम बजट का बाजार पर क्या होगा प्रभाव

ओलेक्ट्रा ग्रीन पर Invest4edu की 'BUY' रेटिंग

Invest4edu के हेड ऑफ रिसर्च एंड इन्वेस्टमेंट्स आदित्य अग्रवाल (Aditya Agarwala) ने वित्त मंत्री के बजट भाषण के बाद ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक शेयर खरीदने की सलाह दी है.

अग्रवाल ने शेयर का टारगेट प्राइस 2,090 रुपये रखा है.

बीते 1 साल में शेयर में शानदार 269.69% का उछाल आया है.

ओलेक्ट्रा ग्रीन के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर KV प्रदीप के मुताबिक, FY25-28 के लिए शेयर में 165% की कंपाउंड ग्रोथ का अनुमान है.

कंपनी की ऑर्डर बुक 8,000 गाड़ियों की है. इसके साथ ही, कंपनी का फोकस कैपिसिटी एक्सपेंशन पर है. कंपनी FY25 के अंत तक 210% ग्रोथ रेट के साथ 2,500 यूनिट मैन्युफैक्चरिंग का प्लान कर रही है.

Source: NDTV Profit हिंदी

आज पेश होगा अंतरिम बजट

आज 1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का अंतरिम बजट प्रस्तुत करेंगी. इनमें जिन सेक्टरों पर फोकस किया जाएगा, मार्केट एक्सपर्ट्स उनसे जुड़े शेयरों पर अपनी राय रखेंगे. आप इन शेयरों के टारगेट प्राइस, अपसाइड और शेयरों से जुड़ी विशेष जानकारी देख सकते हैं.