Budget 2024: LTCG, STCG टैक्स, STT बढ़ाने से बाजार की गतिविधि धीमी होगी: नितिन कामत

'X' पोस्ट में नितिन कामत ने लिखा है कि अगर वॉल्यूम में गिरावट नहीं होती है, तो फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस पर STT में प्रस्तावित बढ़ोतरी से आय में बढ़ोतरी होगी.

Source: Zerodha

शेयर बाजार में तेजी से बढ़ती गतिविधियों को शांत करने और रिटेल निवेशकों को डेरिवेटिव मार्केट्स के खतरों से बचाने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कुछ अहम फैसले लिए हैं. लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस (LTCG) और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस (STCG) टैक्स को बढ़ा दिया है. साथ फ्यूचर एंड ऑप्शंस पर सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) को भी बढ़ा दिया है.

ये बाजार की एक्टिविटी को ठंडा कर देगा: नितिन कामत

बजट में सरकार के इस फैसले पर जीरोधा ब्रोकिंग के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नितिन कामत (Nithin Kamath) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि बजट 2024-25 में LTCG में बढ़ोतरी का प्रस्ताव इसलिए लाया गया है कि शेयर बाजारों में गतिविधि को ठंडा किया जा सके, तो ऐसा हो सकता है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस (LTCG) टैक्स को 10% से बढ़ाकर 12.5% ​​और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस (STCG) टैक्स को को 15% से बढ़ाकर 20% करने का प्रस्ताव रखा है. नितिन कामत ने X पोस्ट में कहा कि कहा कि ये बदलाव आज से लागू होंगे, अगर सोच ये है कि बाजार की गतिविधि को धीमा किया जाए तो ये काम कर सकता है'.

'X' पोस्ट में नितिन कामत ने लिखा है कि अगर वॉल्यूम में गिरावट नहीं होती है, तो फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस पर STT में प्रस्तावित बढ़ोतरी से आय में बढ़ोतरी होगी. वो लिखते हैं कि 1 अक्टूबर से ऑप्शंस पर STT 0.062% से बढ़कर 0.1% और फ्यूचर्स पर 0.0125% से बढ़कर 0.02% हो गया है. हमने पिछले साल करीब 1,500 करोड़ रुपये का STT इकट्ठा किया था, अगर वॉल्यूम नहीं गिरा तो नई दरों पर ये बढ़कर 2,500 करोड़ रुपये हो जाएगा.