Budget 2024 Live Updates: रिसर्च व इनोवेशन के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश: वित्त मंत्री सीतारमण

FM Sitharaman Speech: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने अंतरिम बजट पेश किया.

Source: NDTV Profit हिंदी
LIVE FEED

आज पेश होगा अंतरिम बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 1 फरवरी 2024 को देश का अंतरिम बजट पेश करेंगी. ये 92वां यूनियन बजट होगा. इसके पहले देश में 77 फुल और 14 अंतरिम बजट पेश किए जा चुके हैं.

FY24 बजट के कुछ आंकड़े

केंद्र ने साल 2023 में पेश किए गए FY24 बजट में वित्तीय घाटा GDP का 5.9% रहने का लक्ष्य रखा गया था.

इसके साथ ही, केंद्र ने कैपिटल एक्सपेंडिचर को 10 लाख करोड़ रुपये रखने का लक्ष्य रखा गया था.

कुल टैक्स रेवेन्यू 23.3 लाख करोड़ रुपये रखने का अनुमान था.

वहीं, PM किसान और NREGA के लिए 60,000 करोड़ रुपये किया गया था.

बजट से पहले बाजार में सपाट कारोबार

भारतीय शेयर बाजार में आज के दिन पेश होने वाले बजट के पहले सपाट कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.02% चढ़कर 71,767 पर कारोबार कर रहा है. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली है.

Source: BSE

निफ्टी 0.11% चढ़कर 21,750 पर कारोबार कर रहा है. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली है.

Source: NSE

मिलिए बजट बनाने वाली टीम से

बजट बनाने वाली टीम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और भगवत कराड मौजूद हैं. टीम में रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा, CBIC चेयरमैन संजय अग्रवाल और मेंबर टैक्स पॉलिसी विवेक रंजन भी मौजूद हैं.

ये तस्वीर सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम्स (CBIC) ने बजट बनाने वाली टीम की तस्वीर साझा की है.

Source: Twitter/cbic_india

Source: Twitter/cbic_india

लगातार 6 बजट पेश करने वाली दूसरी वित्त मंत्री बनेंगी निर्मला सीतारमण

इस अंतरिम बजट को पेश करने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश की दूसरी वित्त मंत्री हो जाएंगी, जिन्होंने लगातार 6 बजट पेश किए होंगे.

Source: PTI

पंकज चौधरी वित्त मंत्रालय की ओर रवाना

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी वित्त मंत्रालय की ओर रवाना हुए. इसके साथ ही, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भगवत कराड भी वित्त मंत्रालय की ओर रवाना हुए.

Source: PTI

अंतरिम बजट की कॉपियां पार्लियामेंट लाई गईं

आज के दिन अंतरिम बजट से जुड़ी कॉपियां वित्त मंत्रालय से संसद में लाई गईं. आज वित्त मंत्री सीतारमण अपना छठवां बजट पेश करेंगी.

Source: ANI

बजट के दौरान कैसा रहा बाजार का प्रदर्शन?

बीते 11 साल में बजट के 1 महीने पहले से लेकर 1 महीने बाद तक बाजार ने अलग तरह से प्रतिक्रिया दी है. बीते साल 2023 में बजट पेश होने के 1 हफ्ते बाद बाजार 0.6% चढ़ा था, जो 1 महीने बाद बाजार 0.94% टूट गया.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्रालय में टीम के साथ

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्रालय में अपनी टीम के साथ हैं. यहां से वे संसद भवन की ओर रवाना होंगी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद की ओर रवाना

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन से संसद की ओर रवाना हुईं.

Source: PTI

संसद भवन पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंचीं. आज वो देश का 92वां बजट प्रस्तुत करेंगी.

Source: ANI

अंतरिम बजट से पहले संसद में कैबिनेट की बैठक

आज संसद में बजट पेश किए जाने से पहले संसद भवन में कैबिनेट की बैठक हो रही है.

Source: ANI

कैबिनेट से अंतरिम बजट को मंजूरी

कैबिनेट ने आज पेश होने वाले अंतरिम बजट को मंजूरी दी.

राष्ट्रपति मुर्मू ने वित्त मंत्री को दीं बजट के लिए शुभकामनाएं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट के लिए शुभकामनाएं दीं.

Source: Twitter/rashtrapatibhvn

Source: Twitter/rashtrapatibhvn
Source: Twitter/rashtrapatibhvn
Source: Twitter/rashtrapatibhvn

थोड़ी देर में पेश होगा अंतरिम बजट 2024

लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. कुछ ही देर में अंतरिम बजट 2024 पेश होगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया अंतरिम बजट

कई स्ट्रक्चरल रिफॉर्म किए गए, आम लोगों के लिए पॉलिसी बनाई गई: वित्त मंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करने के दौरान कहा,

  • कई स्ट्रक्चरल रिफॉर्म किए गए, आम लोगों के लिए पॉलिसी बनाई गई

  • देश के लोगों ने 2019 में दोबारा बहुमत का आशीर्वाद दिया

  • 'सबका साथ, सबका प्रयास' के मंत्र के साथ कोविड जैसी बड़ी चुनौती का सामना किया

  • उम्मीद है कि हमें फिर से देश की जनता का आशीर्वाद मिलेगा

80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया गया: वित्त मंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करने के दौरान कहा,

  • सबके लिए घर, पानी, गैस और फाइनेंशियल सर्विसेज की स्कीम्स पर काम किया

  • 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया गया

  • किसानों के लिए MSP को नियमित अंतराल पर बढ़ाया गया

2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का लक्ष्य: वित्त मंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करने के दौरान कहा,

  • 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का लक्ष्य

  • सामाजिक न्याय हमारी सरकार के लिए बेहद जरूरी काम

  • हम समाज में असमानता कम करने पर भी काम कर रहे हैं

पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए: वित्त मंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करने के दौरान कहा,

  • 'गरीब कल्याण, देश का कल्याण' में हमारा पूरा भरोसा

  • गरीब, महिला, युवा, अन्नदाता पर हमारी सरकार का फोकस

  • पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए

  • PM स्वनिधि से 78 लाख स्ट्रीट वेंडर्स की मदद की गई

4 करोड़ किसानों को PM फसल योजना में क्रॉप इंश्योरेंस दिया गया: वित्त मंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करने के दौरान कहा,

  • 4 करोड़ किसानों को PM फसल योजना में क्रॉप इंश्योरेंस दिया गया

  • हमारी समृद्धि, युवाओं को सशक्त बनाने पर निर्भर करती है

  • 7 IIT, 16 IIIT, 7 IIM, 15 AIIMS, 390 नए विश्वविद्यालय बनाए गए

  • पिछले 10 साल में उच्च शिक्षा में महिलाओं की भागीदारी में 28% का उछाल

  • स्किल इंडिया के अंतर्गत 1.4 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया गया

सरकार का फोकस GDP यानी 'गवर्नेंस, डेवलपमेंट और परफॉर्मेंस' पर: वित्त मंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करने के दौरान कहा,

  • PM मुद्रा योजना में 22.5 लाख करोड़ रुपये के 43 करोड़ लोन दिए गए

  • सरकार का GDP यानी गवर्नेंस, डेवलपमेंट और परफॉर्मेंस पर फोकस

  • आम लोगों की औसत आय में 50% की बढ़ोतरी हुई है

जियोपॉलिटिकल चिंताओं के बीच भारत ने किया G20 का नेतृत्व: वित्त मंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करने के दौरान कहा,

  • फिलहाल दुनियाभर में तमाम जियोपॉलिटिकल चिंताएं

  • भारत ने इस मुश्किल समय में G20 की अध्यक्षता की

  • अगले 5 साल भारत में जबरदस्त विकास का समय होगा

  • 'रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म' मंत्र के तहत और नए रिफॉर्म्स करेंगे

देश के पूर्वी हिस्सों पर फोकस बढ़ाएगी सरकार: वित्त मंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करने के दौरान कहा,

  • देश के पूर्वी हिस्सों पर फोकस बढ़ाएगी सरकार

  • PM आवास योजना ग्रामीण के तहत 3 करोड़ घर बनाए गए

  • अगले 5 साल में 2 करोड़ और घर दिए जाएंगे

  • रेंट पर रहने वाले जरूरतमंद मिडिल क्लास के लिए स्कीम लॉन्च करेंगे

  • मिडिल क्लास के लिए उनका घर बनाने में मदद करेंगे

सभी आशा, आंगनवाड़ी वर्कर्स को आयुष्मान भारत स्कीम के दायरे में लाएंगे: वित्त मंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करने के दौरान कहा,

  • सभी आशा, आंगनवाड़ी वर्कर्स को आयुष्मान भारत स्कीम के दायरे में लाएंगे

  • स्टोरिंग, प्रोसेसिंग, पैंकिंग ब्रांडिंग में पब्लिक-प्राइवेट इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देंगे

  • 2013-14 के दौरान seafood एक्सपोर्ट दोगुना हुआ

  • 5 इंटिग्रेटेड एक्वा पार्क बनाए जाएंगे

9 करोड़ महिलाओं के सहयोग से 83 लाख सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाए: वित्त मंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करने के दौरान कहा,

  • 9 करोड़ महिलाओं के सहयोग से 83 लाख सेल्फ हेल्प ग्रुप ग्रामीण इलाकों की तस्वीर बदल रहे हैं

  • लखपति दीदी स्कीम के लिए लक्ष्य 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ किया

Also Read: Budget 2024 Highlights: 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का टारगेट, ये हैं महिलाओं के लिए बजट के बड़े ऐलान

11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के कैपिटल एक्सपेंडिचर का ऐलान: वित्त मंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करने के दौरान 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के कैपिटल एक्सपेंडिचर का ऐलान किया

कैपिटल एक्सपेंडिचर में 11.1% की बढ़ोतरी के ऐलान के साथ 11.11 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया

GDP का 3.4% इंफ्रास्ट्रक्चर पर: वित्त मंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करने के दौरान कहा,

  • FY25 में GDP का 3.4% इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करेंगे

  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए ई-बसों को बढ़ावा देंगे

  • 40 हजार सामान्य रेल बोगी को वंदे भारत स्टैंडर्ड्स में बदला जाएगा

  • UDAAN स्कीम से 517 नए रूट्स पर 1.3 करोड़ पैसेंजर्स को सर्विसेज दी जा रही हैं

टूरिस्ट सेंटर्स का ग्लोबल लेवल पर करेंगे प्रोमोशन: वित्त मंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करने के दौरान कहा,

  • 60 जगहों पर G20 मीटिंग रखने से दुनिया को विविधता का अंदाजा लगा

  • टूरिस्ट सेंटर बढ़ाने और उन्हें ग्लोबल स्तर पर प्रोमोट करने पर फोकस करेंगे

FY24 में वित्तीय घाटा GDP का 5.8% रहने का अनुमान: वित्त मंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करने के दौरान कहा,

  • FY24 में वित्तीय घाटा GDP का 5.8% (संशोधित) रहने का अनुमान

  • FY25 में वित्तीय घाटा GDP का 5.1% रहने का अनुमान

  • FY26 तक वित्तीय घाटा 4.5% के नीचे ले जाने का लक्ष्य

FY24 के लिए कुल एक्सपेंडिचर का अनुमान 44.90 लाख करोड़ रुपये: वित्त मंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करने के दौरान कहा,

  • FY24 के लिए कुल एक्सपेंडिचर का अनुमान 44.90 लाख करोड़ रुपये किया

  • FY24 के लिए टैक्स रिसीट 23.24 लाख करोड़ रुपये रहा है

  • FY24 में उधार के अलावा कुल रिसीट 27.56 लाख करोड़ रुपये

  • FY25 में कुल उधारी का लक्ष्य 11.75 लाख करोड़ रुपये

  • FY25 के लिए उधार के अलावा कुल रिसीट 30.80 लाख करोड़ रुपये का अनुमान

  • FY25 के लिए कुल एक्सपेंडीचर 47.66 लाख करोड़ रुपये का अनुमान

सरकार FY25 में बाजार से कुल 14.13 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लेगी: वित्त मंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करने के दौरान कहा,

  • FY25 में टैक्स आय 26.02 लाख करोड़ रुपये रहेगी

  • सरकार FY25 में बाजार से कुल 14.13 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लेगी

  • एवरेज ITR प्रोसेसिंग टाइम 93 दिनों से घटाकर 10 दिन किया

डायरेक्ट या इनडायरेक्ट टैक्स दरों में कोई बदलाव नहीं: वित्त मंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करने के दौरान कहा,

  • डायरेक्ट या इनडायरेक्ट टैक्स दरों में कोई बदलाव नहीं

वित्त मंत्री का अंतरिम बजट भाषण पूरा हुआ

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का अंतरिम बजट भाषण पूरा हुआ

कैपिटल एक्सपेंडिचर पर 11.11 लाख करोड़ रुपये खर्च का लक्ष्य

अगले वित्त वर्ष के लिए उधारी कम करने पर फोकस

वित्तीय घाटे को GDP का 4.5% तक लाने पर फोकस

अंतरिम बजट पर प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन

वित्तीय घाटे को कंट्रोल में रखते हुए कैपिटल एक्सपेंडीचर किया: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरिम बजट के ऊपर अपने संबोधन में कहा,

  • वित्तीय घाटे को कंट्रोल में रखते हुए कैपिटल एक्सपेंडीचर किया

  • वंदे भारत स्टैंडर्ड की 40,000 बोगियों से करोड़ों यात्रियों को लाभ मिलेगा

लखपति दीदी के लक्ष्य को 3 करोड़ तक बढ़ाया: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरिम बजट के ऊपर अपने संबोधन में कहा,

  • गांवों और शहरों में हमने 4 करोड़ घर बनाए

  • पहले 2 करोड़ लखपति दीदी का लक्ष्य था, इसे बढ़ाकर 3 करोड़ किया गया

  • इस बजट में गरीब और मध्यमवर्ग की आय बढ़ाने पर भी फोकस

Also Read: Budget 2024 Highlights: 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का टारगेट, ये हैं महिलाओं के लिए बजट के बड़े ऐलान

किसानों के लिए बड़े फैसले लिए गए: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरिम बजट के ऊपर अपने संबोधन में कहा,

  • इस बजट में किसानों के लिए बड़े और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

  • युवा, गरीब, महिला और किसान के लिए है

  • 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी

  • रिसर्च व इनोवेशन पर 1 लाख करोड़ रुपये का फंड बनाने की घोषणा की गई

  • स्टार्टअप्स को मिलने वाली टैक्स छूट का किया गया विस्तार

  • वित्तीय घाटे को नियंत्रण में रखते हुए कैपिटल एक्सपेंडिचर को 11.1 लाख करोड़ रुपये की ऐतिहासिक ऊंचाई दी गई

अंतरिम बजट पर वित्त मंत्री सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी

गवर्नेंस, डेवलपमेंट और परफॉर्मेंस को हमने पूरा किया: वित्त मंत्री सीतारमण

अंतरिम बजट के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

  • गवर्नेंस, डेवलपमेंट और परफॉर्मेंस को हमने पूरा किया

  • हमने इकोनॉमी को सही तरह मैनेज किया

  • हमारे कार्यकाल में लगातार 3 साल तक 7% से ज्यादा ग्रोथ रही

वित्तीय घाटे को कंट्रोल करना चुनौती भरा रहा: वित्त मंत्री सीतारमण

अंतरिम बजट के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

  • वित्तीय घाटे को कंट्रोल करना चुनौती भरा रहा

  • आपको हर महीने में बजट से जुड़े आंकड़े आने से पारदर्शिता बढ़ी

  • वित्तीय घाटा GDP का 5.8% रहा, जो 5.9% के अनुमान से कम रहा

  • 2024-25 के लिए हमने वित्तीय घाटा GDP का 5.1% का अनुमान लगाया है, जिसका मतलब हम सही रास्ते पर हैं

किसान, महिला, गरीब और युवा पर खास ध्यान: वित्त मंत्री सीतारमण

अंतरिम बजट के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

  • हमने दिखाया कि सामाजिक न्याय हमारी गवर्नेंस का अभिन्न हिस्सा रहा

  • PM मोदी ने बताया कि किसान, महिला, गरीब और युवा पर खास ध्यान दिया गया

  • हमारा फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर पर रहा, इस बार 11% की बढ़ोतरी की गई है, जो कि 11.11 लाख करोड़ रुपये का अनुमान है

  • टेक्नोलॉजी के ऊपर हमने अपना फोकस बढ़ाया है, जिससे प्रोडक्टिविटी में बढ़ोतरी हो

इन वादों को पूरा करने पर रहेगा हमारा फोकस: वित्त मंत्री सीतारमण

अंतरिम बजट के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

  • 3 करोड़ घर बने, 2 करोड़ नए घर और बनाएंगे

  • मिडिल क्लास के लिए घर

  • छतों पर सोलर पैनल, जिससे हर महीने न्यूनतम 300 यूनिट बिजली का निर्माण हो सके

  • रूफ टॉप सोलर एनर्जी के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान

  • लखपति दीदी को 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ करने का लक्ष्य

  • MSME को बेहतर करने और ग्लोबल स्तर पर विकसित करने पर फोकस

  • पूर्वोत्तर हमारी प्राथमिकता का हिस्सा रहेगा

  • बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और ओडिशा को अमृतकाल के लिए पावर इंजन बनाना रहेगा उद्देश्य

रिसर्च व इनोवेशन के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश: वित्त मंत्री सीतारमण

अंतरिम बजट के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

  • यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखना

  • कच्चे माल के ट्रांसपोर्टेशन पर भी रहेगा हमारा फोकस

  • वंदे भारत ट्रेन के स्टैंडर्ड्स वाली 40,000 बोगियों को सामान्य ट्रेनों के साथ लगाएंगे

  • रिसर्च व इनोवेशन के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश

  • पर्यटन पर फोकस, इसके लिए प्रदेशों को लोन दिया जाएगा

इकोनॉमिक परफॉर्मेंस पर 10 साल की परफॉर्मेंस पर लाएंगे व्हाइट पेपर: वित्त मंत्री सीतारमण

अंतरिम बजट के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

  • बीते 10 साल में और उसके पहले के 10 साल में कैसा परफॉर्मेंस रहा, इस पर व्हाइट पेपर लाएंगे

अंतरिम बजट के दौरान इन मंत्रालयों को मिला इतना आवंटन

इन स्कीम्स पर केंद्र सरकार ने बढ़ाया आवंटन

देश के हिसाब से बजट एकदम सही दिशा में: सौरभ मुखर्जी

मार्सेलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के फाउंडर सौरभ मुखर्जी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

  • मेरी तरह फ्री मार्केट लवर के लिए ये बजट कानों में संगीत की तरह है

  • प्राइवेट मार्केट कैपेक्स को बढ़ाया जाना जरूरी है

  • देश के हिसाब से बजट एकदम सही दिशा में है

बजट में फिस्कल कंसोलिडेशन पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया गया: मनीष डांगी

मैक्रो मोजाइक इन्वेस्टिंग के फाउंडर मनीष डांगी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

  • बजट में फिस्कल कंसोलिडेशन पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया गया है

  • बजट ज्यादा मॉनिटरी पॉलिसी एक्शन के रास्ते को मजबूत करता है

  • GDP का 5.1% वित्तीय घाटा मॉनिटरी पॉलिसी के लिए रास्ता आसान करता है

खपत और कैपिटल एक्सपेंडिचर पर फोकस: ए बालासुब्रमण्यम

आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC के MD & CEO ए बालासुब्रमण्यम ने कहा,

  • खपत और कैपिटल एक्सपेंडिचर पर बजट में फोकस किया गया

  • सरकार फिस्कल कंसोलिडेशन के रास्ते पर बढ़ रही है

  • एग्रीकल्चर इकोनॉमी पर भी ध्यान दिया गया है

GDP ग्रोथ पर रिस्क बाहरी: DEA सेक्रेटरी अजय शेठ

NDTV Profit से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए आर्थिक कार्यों के विभाग (DEA) के सेक्रेटरी अजय शेठ ने कहा,

  • GDP की ग्रोथ पर रिस्क बाहरी हैं, जैसे पेट्रोलियम और कमोडिटी की कीमतें

  • हम मानते हैं कि 7% का GDP ग्रोथ का आंकड़ा वास्तविक है

  • 2021-22 में वित्तीय घाटे का रास्ता तैयार किया गया था. सरकार इसका डटकर सामना करना चाहती है

सरकारी उधारी को लेकर कोई आश्चर्य की बात नहीं: अजय शेठ

NDTV Profit से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए आर्थिक कार्यों के विभाग (DEA) के सेक्रेटरी अजय शेठ ने कहा,

  • सरकारी उधारी को लेकर कोई आश्चर्य की बात नहीं थी

  • इसका रास्ता FY22 में ही तय हुआ, इसे कम होना था

  • इस साल भी हम देख रहे हैं कि उधारी कम हो रही है

कुल 2.78 लाख करोड़ रिफंड्स की प्रोसेसिंग हुई: नितिन गुप्ता

NDTV Profit से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए CBDT चेयरमैन नितिन गुप्ता ने कहा,

  • रिटर्न की प्रक्रिया बहुत तेज हो चुकी है

  • 22% रिटर्न की प्रोसेसिंग एक दिन में हुई

  • रिफंड्स के मुकाबले मौजूदा साल में हम 20% की ग्रोथ से बढ़ रहे हैं

  • कुल 2.78 लाख करोड़ रिफंड्स की प्रोसेसिंग हुई है

Source: Twitter/incometaxindia

FY25 का लक्ष्य कंजर्वेटिव नहीं, वास्तविक हैं: संजय अग्रवाल

NDTV Profit से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए CBIC चेयरमैन संजय अग्रवाल ने कहा,

  • इस साल GST ग्रोथ काफी अच्छी रही है

  • FY25 का लक्ष्य कंजर्वेटिव नहीं, वास्तविक हैं

  • पिछले साल के मुकाबले मर्चेंडाइज इंपोर्ट में कमी आई

  • ये $548 बिलियन से घटकर $505 बिलियन रही

Source: Twitter/cbic_india

बजट की बड़ी बातें

- FY24 में वित्तीय घाटा GDP का 5.8% रहेगा

- FY25 में वित्तीय घाटा GDP का 5.1% रहने का अनुमान

- FY25 में कुल उधारी का लक्ष्य 11.75 लाख करोड़ रुपये

कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ा

- FY25 में 11.1% की बढ़ोतरी का ऐलान, 11.11 लाख करोड़ रुपये का आवंटन

- FY25 में GDP का 3.4% इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होगा

- FY24 में 10 लाख करोड़ रुपये का आवंटन हुआ था

टैक्स से आय

FY24 में `23.24 लाख करोड़ रुपये रहेगी

FY25 में `26.02 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान

जरूर पढ़ें
1 'UPS एक नई स्‍कीम, NPS की जगह नहीं लाई गई', कांग्रेस के यू-टर्न वाले आरोप पर बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
2 Budget 2024 Live Updates: वित्तीय घाटा GDP का 4.9% रहने का अनुमान, नई टैक्स रिजीम के स्लैब में बदलाव; बजट से जुड़ी अहम बातें