Budget 2025: रक्षा के लिए ₹6.81 लाख करोड़ का आवंटन, पिछले साल से 6.2% ज्यादा

इससे पहले के बजट में यानी FY25 के बजट में सरकार ने रक्षा के लिए 6.21 लाख करोड़ रुपये का बजट रखा था. हालांकि बजट में इसे संशोधित करके 6.41 लाख करोड़ रुपये कर दिया है.

बजट 2025 (Budget FY2026) में केंद्र सरकार ने रक्षा बजट के लिए 6.81 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया है. इससे पहले के बजट में यानी FY25 के बजट में सरकार ने रक्षा के लिए 6.21 लाख करोड़ रुपये का बजट रखा था. हालांकि बजट में इसे संशोधित करके 6.41 लाख करोड़ रुपये कर दिया है. यानी रक्षा पर खर्च बजट अनुमान से ज्यादा हो रहा है. इसमें 3.22% की बढ़ोतरी हुई है. यही नहीं मौजूदा कारोबारी साल से अगले साल के बजट में 6.2% का इजाफा हुआ है.

डिफेंस के 6.81 लाख करोड़ रुपये के बजट में से 1.8 लाख करोड़ रुपये कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए रखे गए हैं. यानी इस पैसे से नए हथियार और डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जाएगा. अगले साल 4.91 लाख करोड़ रुपये मंत्रालय सैलरी और पेंशन पर खर्च करेगी.

बीते 5 साल में कैसा रहा है रक्षा बजट?

पिछले 5 साल में रक्षा का बजट करीब-करीब डेढ़ गुना बढ़ चुका है. FY22 में सरकार ने डिफेंस पर 4,78,196 करोड़ रुपये खर्च किया था. तब से लेकर रक्षा बजट में 42% का इजाफा हो चुका है.

रक्षा बजट (₹करोड़)

  • FY26 - 6,81,000

  • FY25 - 6,21,940

  • FY24 - 5,93,500

  • FY23 - 5,25,000

  • FY22 - 4,78,196

  • FY21 - 3,37,553

मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद अपने पहले बजट में यानी FY15 के बजट में रक्षा क्षेत्र पर 2.29 लाख करोड़ रुपये खर्च किये थे. मोदी सरकार के पहले बजट से लेकर FY26 तक रक्षा बजट का आकार दोगुने से भी अधिक हो गया है. पिछले वर्ष वित्त मंत्री ने रक्षा क्षेत्र पर 6,21,940 करोड़ रुपये खर्च किये थे.

पिछले कुछ सालों में सीमा पर जिस तरह की सरगर्मी है, उसे देखते हुए रक्षा बजट में और ज्यादा बढ़ोतरी की उम्मीद थी. चीन और पाकिस्तान की तरह से लगातार तनाव बना ही रहता है. अब बांग्लादेश की ओर से भी तनाव बढ़ गया है. ऐसे में रक्षा बजट में ये बढ़ोतरी नाकाफी है.

Also Read: Budget 2025: फिस्कल कंसोलिडेशन पर फोकस, वित्तीय घाटे पर लगाम, कैपिटल एक्सपेंडिचर में 10% की अच्छी बढ़त