सरकार सजग है. ट्रम्प प्रशासन टैरिफ में बढ़ोतरी करे, उससे पहले सरकार कस्टम्स ड्यूटी में कटौती कर सकती है. इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के अनुसार, नरेंद्र मोदी सरकार एक प्रो-एक्टिव फैसला लेते हुए आगामी बजट में अमेरिका से कई हाई क्वालिटी प्रोडक्ट्स के इंपोर्डेट सामानों पर कस्टम्स ड्यूटी में कटौती कर सकती है.
हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने भारत, ब्राजील और चीन को हाई टैरिफ वाले देशों में कैटेगरी में डाला है.
सूत्रों ने NDTV प्रॉफिट को बताया कि 1 फरवरी को पेश होने वाले केंद्रीय बजट में सरकार सात से आठ हाई क्वालिटी प्रोडक्ट्स के इंपोर्ट पर सीमा शुल्क यानी कस्टम्स में कटौती कर सकती है. NDTV प्रॉफिट को पता चला है कि स्पेशलाइज्ड स्टील, हाई-एंड मोटरबाइक और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर दरों में कमी देखी जा सकती है.
सूत्रों के मुताबिक इस सप्ताह बजट में होने वाली घोषणा का घरेलू उद्योग पर कोई बड़ा असर नहीं होगा. वर्तमान में, लगभग 20 चीजों के इंपोर्ट पर 100% से अधिक का टैरिफ लगता है, इसमें कुछ कमी आ सकती है.