मोदी सरकार (Modi Government) ने अपने तीसरे कार्यकाल (Third Term) का दूसरा बजट पेश किया. ये उनका रिकॉर्ड 8वीं बजट है. बजट में वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा देते हुए ऐलान किया कि अब 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा.
इससे पिछले बजट में नई टैक्स रिजीम (New Tax Regime) में बदलाव और स्टैंडर्ड डिडक्शन लिमिट बढ़ने के साथ-साथ STCG, STT बढ़ोतरी, कुछ आइटम्स पर कस्टम ड्यूटी में कटौती जैसे बड़े फैसले हुए थे.
इससे पहले आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey 2025) में वित्त वर्ष 2025–26 में देश की इकोनॉमी 6.3% से 6.8% की रफ्तार से बढ़ने का अनुमान जताया गया है. साथ ही इसमें कहा गया है कि तमाम वैश्विक अनिश्चितताओं और चुनौतियों के बीच चालू वित्त वर्ष 2024-25 में देश की GDP करीब 6.4% रहने की संभावना है.
टैक्स स्लैब्स में बदलाव से बढ़ेगी खपत: सज्जन जिंदल
बजट में मिडिल क्लास के हाथों में ज्यादा पैसा दिया गया है, जिससे खपत बढ़ाने में मदद मिलेगी
टैक्स स्लैब्स में बदलाव स्वागत योग्य कदम
कैपेक्स खर्च मजबूत स्तर पर मौजूद
निजी क्षेत्र के लिए PM गति शक्ति डेटा उपलब्ध कराना अहम कदम
सज्जन जिंदल, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, JSW ग्रुप
ADVERTISEMENT
ज्यादा निवेश की जरूरत: DEA सचिव
नेट टू GDP से ज्यादा फ्लैक्सिबिलिटी मिलती है, फिर भी ज्यादा पारदर्शी है
भारत को ज्यादा निवेश की जरूरत
रिफॉर्म्स से अनुपालन आसान बनेगा
नए गोल्ड बॉन्ड्स जारी करने से कोई फायदा नहीं दिखता
भविष्य में भी कुछ बदलता नजर नहीं आता है
अजय सेठ, सचिव, DEA
टैक्स दरें घटाने से खपत बढ़ेगी: केकी मिस्त्री
बजट अर्थव्यवस्था के कई अहम मुद्दों को कवर करता है
खासतौर पर ग्रोथ और खपत को बढ़ाने वाले क्षेत्र कवर
टैक्स दरों को घटाने से साफ तौर पर खपत बढ़ेगी
खपत के साथ बजट में नौकरियां बढ़ाने के कदम शामिल
केकी मिस्त्री, चेयरमैन, HDFC लाइफ इंश्योरेंस
राजकोषीय विवेक हमेशा बेहतर: निलेश शाह
केंद्रीय बजट राजकोषीय विवेक, शहरी खपत में ग्रोथ और कैपिटल खर्च के बीच संतुलन रखता है
राजकोषीय विवेक हमेशा बेहतर होता है
वित्तीय अनुशासन की जरूरत
निलेश शाह, MD, कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी
ADVERTISEMENT
निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ाने की जरूरत: व्यय सचिव
निजी क्षेत्र से ज्यादा भागीदारी की जरूरत
राजकोषीय विवेक की सीमाओं के अंदर कैपेक्स पर जोर
मनोज गोविल, व्यय सचिव
बजट ने लोगों की मानसिकता बदली: वी अनंत नागेश्वरन
बजट ने लोगों की मानसिकता को बदलने के मामले में अपनी भूमिका निभाई
बजट मध्यम अवधि में ग्रोथ की क्षमता को बढ़ावा देने में एक अहम कदम है
वी अनंत नागेश्वरन, CEA
बजट 2025 फाइनेंशियल महाकुंभ से कम नहीं: हर्ष गोयनका
बजट 2025 किसी फाइनेंशियल महाकुंभ से कम नहीं था. ये तत्काल और लंबी अवधि की प्राथमिकताओं का संगम, टैक्स में डुबकी, सालों में इकट्ठा पापों को साफ करने की इमानदार कोशिश की. वित्त मंत्री सीतारमण ने सभी के लिए मोक्ष (विकसित भारत) की उम्मीद को और मजबूत किया.
हर्ष गोयनका, चेयरमैन, RPG एंटरप्राइजेज
ADVERTISEMENT
दरें घटाने से इज ऑफ डूइंग बिजनेस में मिलेगी मदद: CBIC चेयरमैन
टैरिफ स्लैब्स घटाने के चार लक्ष्य हैं- प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करना, आसान स्ट्रक्चर, सेक्टर्स पर फोकस और इज ऑफ डूइंग बिजनेस बढ़ाना
अब सात दरें हटा दी गईं हैं, 100%+ रेट्स हटा दिए गए हैं
आठ बाकी हैं, जिनमें 0% भी शामिल है
औसत दर 11.65% से घटकर 10.66% पर आ गई है
फिनिश्ड गुड्स को 10% पर रखा गया है
संजय कुमार अग्रवाल, चेयरमैन, CBIC
टैक्सपेयर्स के लिए बिल को बनाया आसान: CBDT चेयरमैन
जुलाई 2024 में वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स बिल में बदलाव की बात कही थी
सेक्शन गैर-जरूरी हो गए थे
सामान्य टैक्सपेयर्स के लिए बिल को आसान बनाया
अगले हफ्ते पेश होने वाले बिल के कंटेंट मौजूदा के मुकाबले करीब आधे होंगे
टैक्सपेयर्स की ओल्ड टैक्स रिजीम में बने रहने के पीछे कोई वजह नहीं दिखती
टैक्सपेयर्स को न्यू टैक्स रिजीम में आना चाहिए
रवि अग्रवाल, चेयरमैन, CBDT
SBI चेयरमैन ने बजट को अच्छा बताया
विस्तृत, अच्छा बजट
सभी हितधारकों को कवर किया
निजी टैक्सपेयर्स, बजत करने वाले, किसान, MSMEs, कॉरपोरेट शामिल
बाजार बजट के प्रस्तावों का विश्लेषण करेगा
11.2 लाख करोड़ रुपये का कैपेक्स आंकड़ा बाजार को पसंद नहीं आया
हालांकि सरकार की सार्वजनिक खर्च की ओर प्रतिबद्धता बरकरार है
सीएस शेट्टी, चेयरमैन, SBI
ADVERTISEMENT
स्वास्थ्य के नजरिये से सबसे अहम बजट में से एक: मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर MD
स्वास्थ्य पर महत्व के नजरिये से सबसे अहम बजट में से एक
हील इन इंडिया और मेडिकल टूरिज्म आगे चलकर सरकार के फोकस में रहेंगे
अमीरा शाह, प्रोमोटर और एक्जीक्यूटिव चेयरपर्सन, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर
आने वाले दिनों में बेहतर टैक्स कलेक्शन की उम्मीद: संजय पुगलिया
बाजार को फाइनप्रिंट पढ़ने के बाद ये बजट पसंद आएगा
न्यू कॉरपोरेट इंडिया आगे आकर खर्च करेगा
टैक्स कलेक्शन आने वाले समय में बेहतर होगा
संजय पुगलिया, CEO, एडिटर-इन-चीफ, NDTV नेटवर्क
कई सालों में सबसे अच्छा बजट: प्रशांत खेमका
पिछले कई सालों में ये सबसे अच्छा बजट
सरकार ने 'इज ऑफ डूइंग बिजनेस' की दिशा में बहुत कदम उठाए
प्रशांत खेमका, फाउंडर, व्हाइट ओक कैपिटल
इनकम टैक्स छूट की सीमा क्यों बढ़ाई गई है?
तुहिन कांता पांडे का प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवाब
सरकार को लगता है कि औसतन 1 लाख रुपये महीने की आय पर टैक्स नहीं देना चाहिए
सरकार स्लैब कम कर रही है, टैक्स स्लैब बढ़ा रही है
कुछ लोगों को अतिरिक्त छूट दी गई है
इससे खपत बढ़ाने में मदद मिलेगी, बचत या निवेश के जरिए ये पैसा अर्थव्यवस्था में वापस आएगा
इंपोर्ट टैरिफ को तर्कसंगत बनाया गया: वित्त मंत्री सीतारमण
बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
इनकम टैक्स बिल पर काम 6 महीने में पूरा हो जाएगा
इंपोर्ट टैरिफ को तर्कसंगत बनाया गया है, कस्टम्स ड्यूटी में छूट दी गई है, टैरिफ स्लैब कम कर दिए गए हैं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस
बजट के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात कर रही हैं. इस दौरान वो बजट से जुड़े सवालों के जवाब दे रही हैं. इसमें उनके साथ वित्त सचिव और अन्य ऑफिशियल्स भी मौजूद हैं. उन्होंने कहा,
बजट विकसित भारत का ड्राफ्ट है
बजट में कृषि, ग्रामीण विकास, शहरी विकास, कामकाजी लोगों, रिफॉर्म, शिक्षा और स्वास्थ्य पर फोकस
इनकम टैक्स पर कदम पॉजिटिव: विजय केडिया
इनकम टैक्स पर कदम हैरान करना वाला और सकारात्मक
इस ऐलान से खपत को बढ़ावा मिलेगा
4 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था में ये बहुत छोटी चीज है
विजय केडिया, दिग्गज निवेशक और MD, केडिया सिक्योरिटीज
बजट में रिफॉर्म की दिशा में महत्वपूर्ण कदम: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय बजट 2025 पर कहा, 'इस बजट में रिफॉर्म की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. न्यूक्लियर एनर्जी में प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देने का निर्णय बहुत ही ऐतिहासिक है. बजट में रोजगार के सभी क्षेत्रों को हर प्रकार से प्राथमिकता दी गई है.'
मिडिल क्लास को राहत देने वाला बजट: PM मोदी
PM मोदी ने बजट 2025 पर कहा, '12 लाख रुपये तक टैक्स छूट से नौकरीपेशा को बड़ा फायदा होगा. ये बजट मिडिल क्लास को राहत देने वाला बजट है, इससे नई नौकरी करने वालों को बड़ा फायदा होगा.'
ये बजट बचत को बढ़ाएगा: PM मोदी
PM मोदी ने बजट पर कहा, 'आज भारत के विकास के यात्रा का एक महत्वपूर्ण प्रणाव है. यह भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है. हमने सेक्टर्स युवाओं के लिए खोल दिए हैं. ये बजट बचत को बढ़ाएगा, निवेश को बढ़ाएगा और ग्रोथ को भी तेजी से बढ़ाएगा. मैं वित्त मंत्री को इसके लिए बधाई देता हूं.'
140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'ये बजट 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है.'
बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है, कोई भी वर्ग छूटा नहीं है: रामदास अठावले
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने केंद्रीय बजट पर कहा कि बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है, कोई भी वर्ग छूटा नहीं है. इससे देश का विकास होगा, अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. 2025-26 के इस बजट से सभी वर्गों को न्याय मिलेगा. यह सभी वर्गों को न्याय देने वाला बजट है, इससे देश का तेजी से विकास होगा.
विकसित भारत की झलक: बजट पर शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने X पर पोस्ट में कहा, 'विकसित भारत के विराट संकल्पों की सिद्धि का बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा पेश बजट में विकसित भारत की स्वर्णिम झलक दिखाई पड़ती है. सर्वांगीण, सर्वस्पर्शी और समावेशी बजट आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का रोडमैप दर्शाता है. इसमें गरीब कल्याण, किसान का उत्थान, मातृशक्ति का सम्मान और नौजवानों की मुस्कान समाहित है.'
'ये बजट ग्रामीण विकास और किसान की जिंदगी बदलेगा. साथ ही स्वर्णिम भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र जी के नेतृत्व में गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी के उत्थान के लिए सरकार संकल्पित है.'
टैक्स छूट से अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा: स्पाइसजेट CMD
बहुत सकारात्मक बजट
टैक्स घटने से कंज्यूमर खर्च बढ़ेगा
12 लाख रुपये तक इनकम टैक्स छूट सबसे बड़ा ऐलान
इससे अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा
उड़ान मोदी सरकार की सबसे सफल योजनाओं में से एक
इससे आगे भी एयर कनेक्टिविटी में बदलाव आएगा
हम उड़ान के तहत अपने फुटप्रिंट में बड़ा इजाफा करेंगे
अजय सिंह, CMD, स्पाइसजेट
मध्यम वर्ग के लिए सपनों का बजट: देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केंद्रीय बजट पर कहा, 'पीएम मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बहुत ही जबरदस्त बजट पेश किया है. विशेष रूप से हमारे मध्यम वर्ग के लिए इसे सपनों का बजट कहा जा सकता है. ऐसा बजट उन्होंने पेश किया है, इसलिए मैं उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं.'
सामाजिक न्याय को बढ़ावा देता है बजट: स्विगी MD
डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी और डिमांड, वित्त मंत्री ने बहुत सटीक तरीके से इनकी ग्रोथ के तीन इंजनों के तौर पर व्याख्या की. बजट ने इन सभी बिंदुओं को संबोधित किया. बजट में भारत के डेमोग्राफिक डिविडेंड को मजबूत करने के पर्याप्त प्रावधान हैं. नई के साथ मौजूदा वेलफेयर पॉलिसी को मजबूत किया गया है. ये सामाजिक न्याय को बढ़ावा देता है. टैक्स और FDI रिफॉर्म्स के जरिए डिमांड को बढ़ावा मिलेगा.
श्रीहर्ष मजेटी, MD और ग्रुप CEO, स्विगी
युवा भारत के सपनों को साकार करने का बजट: ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय बजट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'ये बजट एक विकसित भारत का, ये बजट है प्रधानमंत्री के संकल्प का और एक नया ऊर्जावान युवा भारत के सपनों को साकार करने का बजट है. हर क्षेत्र को और हर विषय को पूर्ण रूप से अध्ययन करके एक मानचित्र तय किया गया है. 12 लाख तक कोई टैक्स नहीं, तो ये कम्पोजिट बजट है जो भारत को आगे लेकर जाएगा.'
इनकम टैक्स में राहत सकारात्मक कदम: शांति एकंबरम
मिडिल क्लास के हाथों में ज्यादा पैसा दिए जाने की उम्मीद थी और ये एक सकारात्मक कदम है
ज्यादा कैपेक्स, कम वित्तीय घाटे के पीछे के आंकड़ों को देखने की जरूरत
बाजारों में लिक्विडिटी में गिरावट दिखी
शांति एकंबरम, डिप्टी MD, कोटक महिंद्रा बैंक
बजट मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट: PM मोदी
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, बजट-2025 विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है. किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर स्टार्टअप, इनोवेशन और निवेश तक हर क्षेत्र को समाहित करता ये बजट मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है.
इस सर्वसमावेशी और दूरदर्शी बजट के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं.
जानकारों ने किया टैक्स छूट का स्वागत
मिडिल क्लास के लिए टैक्स स्लैब में बदलाव का स्वागत
FY26 के लिए ₹11.2 लाख करोड़ कैपिटल एक्सपेंडिचर का लक्ष्य
इनकम टैक्स की नई दरें
0-4 लाख- NIL
4-8 लाख- 5%
8-12 लाख- 10%
12-16 लाख- 15%
16-20 लाख- 20%
20-25 लाख- 25%
30 लाख से ऊपर- 30%
मिडिल क्लास को बड़ी राहत
अब 12 लाख तक की आय पर नहीं देना होगा कोई टैक्स
टैक्सपेयर्स के लिए घोषणाएं
'नया इनकम टैक्स बिल' न्याय के सिद्धांत पर आधारित होगा, टैक्सपेयर्स के लिए इसे समझना आसान होगा
मिडिल क्लास पर फोकस के साथ पर्सनल इनकम टैक्स में रिफॉर्म किए गए
रेंट पर TDS की सीमा 2.4 लाख से बढ़ाकर 6 लाख की गई
अपडेटेड इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की सीमा 2 साल से बढ़ाकर 4 साल की
बजट में फार्मा सेक्टर के लिए ऐलान
36 लाइफ सेविंग दवाओं को कस्टम ड्यूटी फ्री लिस्ट में शामिल करने का ऐलान
FY26 के लिए फिस्कल डेफिसिट टारगेट
2025-26 के लिए 4.4% फिस्कल डेफिसिट का लक्ष्य
जन विश्वास बिल 2.0 का ऐलान
सरकार जन विश्वास बिल 2.0 लॉन्च करेगी
रेगुलेटरी रिफॉर्म्स पर भी बजट में फोकस
नॉन फाइनेंशियल सेक्टर के लिए रेगुलेटरी रिफॉर्म्स के लिए उच्च स्तरीय कमिटी बनाई जाएगी
सरकार अगले हफ्ते लाएगी नया इनकम टैक्स बिल
पिछले 10 साल में सरकार ने टैक्सपेयर्स के लिए कई रिफॉर्म्स लागू किए
सरकार अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल लाएगी
इंश्योरेंस सेक्टर में FDI लिमिट बढ़ाई गई
इंश्योरेंस सेक्टर में FDI लिमिट बढ़ाकर 100% की जाएगी
'भारत ट्रेड नेट' लॉन्च
ट्रेड डॉक्युमेंटेशन और फाइनेंसिंग के लिए 'भारत ट्रेड नेट' लॉन्च किया जाएगा
R&D और इनोवेशन को लेकर वित्त मंत्री की घोषणा
प्राइवेट सेक्टर R&D और इनोवेशन के लिए 20,000 करोड़ का फंड एलोकेशन
टूरिज्म सेक्टर पर बजट में फोकस
राज्यों के साथ पार्टनरशिप में 50 टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशंस को डेवलप करेंगे
आसान वीजा नियमों से PPP मॉडल में 'हील इन इंडिया' स्कीम के जरिए मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देंगे
बिहार को लेकर बजट में बड़े ऐलान
बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना
उड़ान स्कीम के जरिए अगले 10 साल में 120 नए शहरों को जोड़ने की योजना
मैरीटाइम डेवलपमेंट फंड की घोषणा
लॉन्ग टर्म लोन देने के लिए 25,000 करोड़ का मैरीटाइम डेवलपमेंट फंड बनाया जाएगा
शिपबिल्डिंग को बढ़ावा देने के लिए मैरीटाइम डेवलपमेंट फंड बनेगा
राज्यों को 1.5 लाख करोड़ का लोन देने का ऐलान
राज्यों के कैपेक्स और इंफ्रा खर्च के लिए 1.5 लाख करोड़ का 50 साल का इंटरेस्ट-फ्री लोन देने की योजना
1 लाख करोड़ का अर्बन चैलेंज फंड बनाने की योजना
जल जीवन मिशन पर बड़ा फोकस
जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाने का लक्ष्य
हेल्थ सेक्टर के लिए वित्त मंत्री के ऐलान
अगले 3 साल में सभी जिला अस्पतालों में डे-केयर कैंसर सेंटर बनाने की योजना
2025-26 में 200 डे-केयर कैंसर सेंटर बनाने की योजना
बजट में शिक्षा पर फोकस
सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब्स की स्थापना की जाएगी
सभी सरकारी सेकेंडरी स्कूलों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा
पिछले 10 साल में 23 IITs में छात्रों की संख्या 65 हजार से बढ़कर 1.3 लाख पहुंचाई
2014 के बाद शुरू हुए IITs में छात्रों की संख्या में 6,500 का इजाफा करने के प्रावधान करेंगे
500 करोड़ की लागत से AI एजुकेशन से जुड़े एक्सिलेंस सेंटर्स स्थापित किए जाएंगे
अगले 10 साल में अंडरग्रेजुएट और PG मेडिकल कॉलेजों में 1.1 लाख नई सीटें जोड़ने का लक्ष्य
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर बजट में घोषणा
मैन्युफैक्चरिंग मिशन के जरिए क्लीन टेक, सोलर सेल्स, EV बैटरीज और हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन इक्विपमेंट के मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देंगे
बजट में रोजगार पर बड़ा फोकस
लेदर और फुटवेयर सेक्टर के लिए फोकस्ड प्रोडक्ट स्कीम लॉन्च करेंगे
फोकस्ड प्रोडक्ट स्कीम से 22 लाख नए रोजगार पैदा होंगे और एक्सपोर्ट बढ़ेगा
महिलाओं, SC, ST के लिए वित्त मंत्री का ऐलान
महिलाओं, SC, ST समुदाय के पहले 5 लाख एंटरप्रेन्योर्स के लिए नई स्कीम लॉन्च करेंगे
इस स्कीम के जरिए पहली बार बिजनेस शुरू कर रहे लोगों को 2 करोड़ का लोन देंगे
MSME सेक्टर के लिए बजट में बड़े ऐलान
MSMEs के लिए क्रेडिट गारंटी कवर को 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ किया जाएगा
रजिस्टर्ड माइक्रो एंटरप्राइजेज के लिए 5 लाख की लिमिट का नया क्रेडिट कार्ड लाएंगे
कृषि क्षेत्र के लिए वित्त मंत्री के ऐलान
दालों के उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए 6 साल का एक मिशन शुरू करेंगे
बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी
मखाना बोर्ड के जरिए मखाना के प्रोडक्शन और मार्केटिंग में मदद की जाएगी
हाई यील्ड वाले बीजों के लिए नेशनल मिशन शुरू किया जाएगा
मखाना बोर्ड बिहार के लिए बड़ी घोषणा है
इससे उत्तर बिहार में इसके उत्पादन में लगे लोगों को फायदा होगा
कॉटन प्रोडक्टिविटी के लिए 5 साल का मिशन लॉन्च करेंगे
यूरिया सप्लाई को बढ़ाने के लिए असम में 12.7 लाख मिट्रिक टन की सालाना क्षमता का प्लांट लगाया जाएगा
प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना का ऐलान
राज्यों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना पर काम करेंगे
इस स्कीम के तहत कृषि उत्पाद बढ़ाने, फसलों के डायवर्सिफिकेशन, स्टोरेज, इरिगेशन और क्रेडिट पर काम करेंगे
PM धन धान्य कृषि योजना से 1.5 करोड़ किसानों को फायदा
योजना के पहले चरण में 100 जिलों को कवर किया जाएगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,
बजट में ग्रोथ बढ़ाने, हाउसहोल्ड को मजबूत करने और खपत बढ़ाने पर फोकस
जियोपॉलिटिकल टेंशन की वजह से ग्लोबल ग्रोथ कमजोर रही
भारत की इकोनॉमी, दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी है
'सबका विकास' के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अगले 5 साल एक बेहतरीन मौका
बजट 2025 में गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी पर फोकस
लोकसभा की कार्यवाही शुरू
थोड़ी देर में बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
बजट को कैबिनेट की मंजूरी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में बजट पेश किए जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. इस मीटिंग में बजट को मंजूरी दी गई.
बजट पर कैबिनेट मीटिंग जारी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में बजट पेश किए जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हो रही है, जिसमें बजट को मंजूरी दी जाएगी.
निर्मला सीतारमण ने मधुबनी आर्ट की साड़ी पहनी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो साड़ी पहनी है, वो उन्हें पद्मश्री(2021) से सम्मानित दुलारी देवी ने भेंट की थी. वित्त मंत्री मिथिला कला संस्थान में क्रेडिट आउटरीच गतिविधि के लिए मधुबनी गईं, तो उनकी मुलाकात दुलारी देवी से हुई थी. इस दौरान दुलारी देवी ने वित्त मंत्री को साड़ी भेंट की और बजट के दिन इसे पहनने का आग्रह किया था.
द्रौपदी मुर्मू ने निर्मला सीतारमण को खिलाई 'दही-चीनी'
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट पेश करने से पहले पारंपरिक 'दही-चीनी' खिलाई. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में अपना लगातार आठवां बजट 2025 पेश करेंगी.
संसद भवन पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंच चुकी हैं. वो ठीक एक घंटे बाद 11 बजे बजट पेश करेंगी. इससे पहले उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.
निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में बजट 2025 पेश करेंगी.
निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन पहुंचीं
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी बजट 2025 पेश करने से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचे.
संसद पहुंचीं बजट की कॉपियां
बजट 2025 की कॉपियां संसद में लाई गईं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज FY2025-26 के लिए अपना 8वां केंद्रीय बजट लोकसभा में पेश करेंगी.
वित्त मंत्रालय से निकलीं निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय से रवाना हुईं. वो संसद में पारंपरिक 'बही खाते' के बजाय टैब के जरिए बजट पेश करेंगी और पढ़ेंगी.
निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच गई हैं. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन भी मौजूद हैं.
वित्त मंत्रालय पहुंचे CEA वी अनंत नागेश्वरन
मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ वी अनंत नागेश्वरन वित्त मंत्रालय, नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे.
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी वित्त मंत्रालय पहुंचे
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी वित्त मंत्रालय, नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे. उन्होंने कहा, 12 बजे तक सभी चीजें आपके सामने आ जाएंगी. थोड़ा धैर्य रखें. आपको सब पता चल जाएगा.
कोर महंगाई कंट्रोल में, खाद्य महंगाई पर चिंता: इकोनॉमिक सर्वे
आर्थिक सर्वेक्षण में देश के विकास के लिए, लोक कल्याणकारी योजनाओं के लिए और महंगाई को काबू करने के लिए सरकार के उठाए गए कदमों की सराहना की गई है. इकोनॉमिक सर्वे में महंगाई को लेकर कहा गया है कि सरकार के प्रयासों और पॉलिसीज के चलते रिटेल महंगाई कंट्रोल की गई है, हालांकि फूड इनफ्लेशन को लेकर चिंता बनी हुई है.
IMF के मुताबिक साल 2022 में जहां ग्लोबल महंगाई दर 8.7% पर थी और 2024 में कम होते होते ये 5.4% पर आ गई. वहीं भारत की बात करें तो देश में रिटेल महंगाई दर FY24 में 5.4% से गिरकर FY25 (अप्रैल-दिसंबर) में 4.9% रही है. हालांकि फूड इनफ्लेशन के मोर्चे पर चिंता बनी हुई है; खराब मौसम, कम उपज के चलते सप्लाई चेन में बाधा आने से ये बढ़ा.
शेयर बाजार खुलेंगे, MCX में होगी ट्रेडिंग
हालांकि शनिवार को शेयर बाजार बंद रहते हैं, लेकिन बजट की वजह से NSE और BSE में ट्रेडिंग होगी. बाजार में ट्रेडिंग के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. एक्सचेंज ने बताया है कि सेटलमेंट हॉलिडे होने के चलते "T0" सेशन 1 फरवरी, 2025 को ट्रेडिंग के लिए शेड्यूल नहीं रहेगा.
कमोडिटी डेरिवेटिव्स मार्केट एक्सचेंज, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) भी आज एक विशेष लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित करने की घोषणा की है. ये सेशन बजट पेश होने को ध्यान में रखते हुए मार्केट पार्टिसिपेंट्स के लिए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है, ताकि वो रियल टाइम रिस्क मैनेजमेंट और हेजिंग जरूरतों को पूरा कर सकें. इस दौरान एक्सचेंज सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक सामान्य ट्रेडिंग के लिए खुला रहेगा.
Income Tax Budget 2025 LIVE: एक नजर नए टैक्स रिजीम पर
मिडिल क्लास को राहत देने के लिए उम्मीद की जा रही है कि वित्त मंत्री नए टैक्स स्लैब में कुछ बदलाव कर सकती हैं, एक नजर नए टैक्स स्लैब पर डालते हैं, जहां 3 लाख रुपये की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगता है. वित्त मंत्री ने पिछले बजट में स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दिया था, इस बजट में उम्मीद है कि इसे 1 लाख रुपये किया जा सकता है.