ग्रिड ठप होने से 14,000 मेगावाट का नुकसान : एनटीपीसी

देश में बिजली बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी एनटीपीसी ने कहा कि पिछले सप्ताह ग्रिड ठप हाने से उसे 14,000 मेगावाट का उत्पादन नुकसान हुआ।

देश में बिजली बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी एनटीपीसी ने कहा कि पिछले सप्ताह ग्रिड ठप हाने से उसे 14,000 मेगावाट का उत्पादन नुकसान हुआ।

सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ने कहा है कि उत्तरी, पूर्वी तथा पूर्वोत्तर ग्रिड ठप नहीं होता तो वह कम से कम 14,000 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर पाती।

एनटीपीसी के चेयरमैन अरूप रायचौधरी ने कहा, '30 व 31 जुलाई को दो दिन ग्रिड ठप होने से लगभग 14,000 मेगावाट का उत्पादन नुकसान हुआ।'

उल्लेखनीय है कि तीनों ग्रिड एकसाथ ठप होने से 21 राज्यों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?