स्टेट बैंक में विलीन हुए सहयोगी बैंकों के 2,800 कर्मचारियों ने मांगा वीआरएस

भारतीय स्टेट बैंक के पांच सहयोगी बैंकों के 2,800 कर्मचारियों ने अब तक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) के लिए आवेदन किया है. हालांकि इन बैंकों के 12,000 से अधिक कर्मचारी वीआरएस के योग्य हैं. स्टेट बैंक की चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य ने सोमवार को यह बात कही.

एसबीआई की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा है कि सहयोगी बैंकों के 2800 कर्मचारी वीआरएस लेना चाहते हैं.

भारतीय स्टेट बैंक के पांच सहयोगी बैंकों के 2,800 कर्मचारियों ने अब तक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) के लिए आवेदन किया है. हालांकि इन बैंकों के 12,000 से अधिक कर्मचारी वीआरएस के योग्य हैं. स्टेट बैंक की चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य ने सोमवार को यह बात कही.

भारतीय स्टेट बैंक के पांच सहयोगी बैंकों स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (एसबीबीजे), स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (एसबीएच) स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (एसबीएम), स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (एसबीपी) और स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (एसबीटी) के साथ-साथ भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) का एक अप्रैल 2017 से स्टेट बैंक में विलय हो गया है.

अरुंधति भट्टाचार्य ने सोमलार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘अब तक केवल 2,800 कर्मचारियों (सहयोगी बैंकों के) ने ही वीआरएस के लिए आवेदन किया है. योजना पांच अप्रैल तक खुली है.’’ उन्होंने कहा सहयोगी बैंकों के कुल मिलाकर करीब 12,500 कर्मचारी वीआरएस लेने के योग्य हैं. बैंक ने वीआरएस लेने के लिए कुछ मापदंड तय किए हैं. इनमें जैसे कि वीआरएस लेने वाले कर्मचारी का सेवाकाल 20 वर्ष और उसकी आयु 55 वर्ष होनी चाहिए.

पांच सहयोगी बैंकों और बीएमबी को मिलाकर स्टेट बैंक के कर्मचारियों की कुल संख्या 2,70,011 तक पहुंच गई है. इसमें 69,191 कर्मचारी सहयोगी बैंकों और बीएमबी के हैं.

सहयोगी बैंकों के विलय के बाद संपत्ति के लिहाज से भारतीय स्टेट बैंक की गणना दुनिया के 50 प्रमुख बैंकों में होने लगी है. बैंक के ग्राहकों की संख्या 37 करोड़ और शाखा नेटवर्क 24,000 तक पहुंच गया है. बैंक के एटीएम की संख्या 59,000 हो गई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना
2 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
3 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
4 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी
5 Market Closing: लगातार दूसरे दिन तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद, अधिकतर सेक्टर चढ़े