2-जी मामला : 35 हजार करोड़ रुपये प्रवेश शुल्क का सुझाव

देश के एक पूर्व नौकरशाह ने दावा किया है कि उन्होंने 2-जी स्पेक्ट्रम के लिए 35 हजार करोड़ रुपये प्रवेश शुल्क की सिफारिश की थी। यह राशि 1,658 करोड़ रुपये से 21 गुणा अधिक है, जिस शुल्क पर पहले इसका आवंटन किया गया था।

देश के एक पूर्व नौकरशाह ने दावा किया है कि उन्होंने 2-जी स्पेक्ट्रम के लिए 35 हजार करोड़ रुपये प्रवेश शुल्क की सिफारिश की थी। यह राशि 1,658 करोड़ रुपये से 21 गुणा अधिक है, जिस शुल्क पर पहले इसका आवंटन किया गया था।

पूर्व कैबिनेट सचिव केएम चंद्रशेखर ने संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) में गवाही देते हुए कहा कि सरकार की आय बढ़ाने के लिए 2007 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेजे गए एक संदेश में उन्होंने अधिक राशि की सिफारिश की थी।

चंद्रशेखर जून 2007 से जुलाई 2011 तक कैबिनेट सचिव थे। कांग्रेस सांसद पीसी चाको की अध्यक्षता वाली समिति को उन्होंने कहा कि नवम्बर 2007 में मनमोहन सिंह के कहने पर उन्होंने उन्हें (मनमोहन सिंह को) पत्र भेजा था। जेपीसी की बैठक के बाद चाको ने संवाददाताओं को इसकी जानकारी दी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त
2 India Household Saving: क्‍या कर्ज लेकर घी पी रहे हैं भारतीय, आखिर क्‍यों नहीं हो पा रही बचत? क्‍या कहते हैं इकोनॉमिस्‍ट्स?
3 विवाद सुलझा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू-मेंबर्स फिर होंगे बहाल