2000 rupee note fake or real: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा कर दी है. आरबीआई ने 30 सितंबर तक 2000 रुपये के नोटों को बदलने का समय दिया है. बैंकों में एक बार में 10 नोट यानी 20,000 रुपये तक एक्सचेंज किए जा सकते हैं. खाते में जमा करने को लेकर कोई सीमा तय नहीं की गई है. बैंक के पहले के नियम यहां पर लागू होते हैं. क्योंकि जालसाज ऐसे मौके की तलाश में होते हैं तो वे भोले लोगों को अपने जाल में फंसा लेते हैं और उनके जरिए फर्जी नोटों को बाजार में चलन में डालकर ठगी को अंजाम देते हैं.
फर्जी नोट लाने वाले पर ये कार्रवाई
ऐसे में फर्जी नोटों पर कार्रवाई होती है. इस बार बैंक ने फर्जी नोट को जब्त करने और 5 नोट से ज्यादा एक आदमी के पास से फर्जी नोट मिलने की सूरत में एफआईआर दर्ज करने का नियम बना रखा है. इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि कोई भी 2000 रुपये का नोट लेकर बैंक जा रहा है तो यह सुनिश्चित कर ले कि नोट फर्जी न हो.
फर्जी नोट का पहचानने का नियम होगा फॉलो
अमूमन आपने देखा ही होगा बैंक नोटों को जमा करने के समय फर्जी नोट की पहचान का नियम फॉलो करता है. इस बार भी यही होगा. आरबीआई ने इस बार भी बैंकों को यह निर्देश दिया है कि फर्जी नोट पर खास निगरानी रखी जाए और सावधानी बरती जाए कि फर्जीवाड़ा करने वाले अपने मकसद में कामयाब न हो पाएं.
मशीन से होगी जांच
बैंक काउंटर पर दिए गए नोटों की प्रामाणिकता की जांच मशीनों के माध्यम से करते हैं. काउंटर पर मिले एक दो नोट फर्जी नोट को जल्त कर लिया जाएगा और इसके एवज में कोई करेंसी वापसी नहीं की जाएगी. ऐसे नोटों पर फर्जी नोट का ठप्पा लगा दिया जाएगा. बैंक ये सारे रिकॉर्ड मैंटेन करेगा.
नकली नोट की पहचान ऐसे करें
- यदि नोट को लाइट की रोशनी में देखेंगे तो आपको 2000 रुपये चमकता हुआ दिखाई देगा. ये फीचर सिर्फ असली नोट में होता है.
- 2000 के नोट को आंखों से 45 डिग्री में मोड़ कर देखने पर छिपा हुआ 2000 लिखा दिखाई देगा. ये देवनागरी लिपि में लिखा होगा.
- नोट के बीचों-बीच में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो दिखाई देगी. वहीं, छोटा सा INDIA भी लिखा दिखाई देगा.
- नोट पर भारत के मंगलयान का मोटिफ-इंटरप्लेनेटरी स्पेस की फोटो भी छोटी सी दिखाई देती है. जो भारत के पहले उद्यम को दिखाता है.
- नोट के दाईं तरफ चमकते हुए धागे में भारत, RBI और 2000 लिखा होगा. अगर आप नोट को पलटेंगे तो इसका रंग हरे से नीला हो जायेगा.
- जहां महात्मा गांधी की फोटो लगी है वहां इलेक्ट्रोटाइप में 2000 का वॉटरमार्क दिखाई देगा.
- नोट के दाहिने तरफ में अशोक पिलर बना हुआ है. इसकी साथ ही गवर्नर का प्रॉमिस और साइन भी होगा.
- नोट पर जिस साल में नोट छापी गई है उसका साल लिखा होता है. वहीं, स्वच्छ भारत के लोगो के साथ उसका स्लोगन भी लिखा है.