2-जी टैपिंग विवाद : सीबीआई के वकील के रिश्वत लेने का सबूत नहीं

सीबीआई को ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि उसके वकील ने 2-जी घोटाले में रिश्वत ली थी। इस मामले में शामिल एक आरोपी के साथ इस वकील की बातचीत का टैप मीडिया में आया था, जिसमें दोनों के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया गया था।

सीबीआई को ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि उसके वकील ने 2-जी घोटाले में रिश्वत ली थी। इस मामले में शामिल एक आरोपी के साथ इस वकील की बातचीत का टैप मीडिया में आया था, जिसमें दोनों के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया गया था।

सीबीआई के वकील एके सिंह की यूनिटेक के प्रबंध निदेशक संजय चंद्रा के साथ बातचीत का यह टैप सामने आने के बाद एजेंसी ने शुरुआती जांच की थी। चंद्रा 2-जी स्पेक्ट्रम घोटाले में आरोपी हैं। यह टैप समाचार चैनलों पर प्रसारित किया गया था।

सीबीआई सूत्रों ने कहा कि जांच के दौरान सीबीआई को कोई ऐसा सबूत नहीं मिला जिससे यह संकेत मिलता हो कि सिंह ने रिश्वत ली थी। सीबीआई का मानना है कि यह उसके वकील द्वारा की गई अविवेकपूर्ण बातचीत का मामला है, जिसके लिए उनके खिलाफ विभागीय जांच की सिफारिश की जा सकती है।

सूत्रों ने कहा कि इस मामले में एजेंसी की जांच जारी है। सीबीआई पता लगाना चाहती है कि इस रिकार्डिंग के लीक होने के पीछे किन कारपोरेट समूहों का हाथ है। जांच एजेंसी का मानना है कि बातचीत की रिकार्डिंग लीक होना कारपोरेट प्रतिद्वंद्विता का नतीजा है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब