अब तक 3.6 करोड़ किसानों ने बीमा कवर लिया

देश भर के लगभग 3.6 करोड़ किसानों ने 2016-17 फसल वर्ष में अब तक बीमा कवर लिया है. कृषि मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार अब तक 1.41 लाख करोड़ रपये की राशि के लिए लगभग 3.6 करोड़ किसानों ने बीमा कवर लिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

देश भर के लगभग 3.6 करोड़ किसानों ने 2016-17 फसल वर्ष में अब तक बीमा कवर लिया है. कृषि मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार अब तक 1.41 लाख करोड़ रुपये की राशि के लिए लगभग 3.6 करोड़ किसानों ने बीमा कवर लिया है.

इसके साथ ही मंत्रालय ने उम्मीद जताई है कि 30 प्रतिशत कवरेज के लक्ष्य को रबी सीजन के आखिर तक हासिल कर लिया जाएगा. सरकार ने इसी साल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की थी.

 

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
2 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
3 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
4 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग