5G लाने की ताबड़तोड़ तैयारी, Jio 1,000 शहरों में सेवाएं शुरू करने पर कर रहा काम, जानें कब हो सकता है लॉन्च

श की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी जियो ने करीब 1,000 शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करने की तैयारियां पूरी करने के साथ स्वदेश में विकसित अपने 5जी दूरसंचार उपकरणों का परीक्षण भी किया है.

5G Network लॉन्च करने की तैयारियां जोर-शोर से चालू. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

देश में 5G सेवा लॉन्च करने की ताबड़तोड़ तैयारी चल रही है. 4G सेवाओं के साथ टेलीकॉम सेक्टर में सबसे ऊपर पहुंची रिलायंस जियो पांचवें जेनरेशन के फास्ट मोबाइल नेटवर्क के लॉन्च को लेकर बड़ी तैयारी कर रही है. देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी जियो ने करीब 1,000 शहरों में 5G सेवाएं शुरू करने की तैयारियां पूरी करने के साथ स्वदेश में विकसित अपने 5जी दूरसंचार उपकरणों का परीक्षण भी किया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि उसकी दूरसंचार इकाई जियो ने वित्त वर्ष 2021-22 में अपनी शत-प्रतिशत स्वदेशी तकनीक के साथ 5जी सेवाओं के लिए खुद को तैयार करने की दिशा में कई कदम उठाए हैं.

हाल में संपन्न 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में रिलायंस जियो सबसे बड़ी बोलीकर्ता के रूप में उभरी है. नीलामी में लगाई 1.50 लाख करोड़ रुपये की बोलियों में से जियो ने अकेले 88,078 करोड़ रुपये की बोलियां लगाई थीं.

RIL की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘देश के 1,000 शहरों में 5G सेवाएं देने की जियो की योजना पूरी हो गई है. इस दौरान हीट मैप, 3डी मैप और रे-ट्रेसिंग प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर लक्षित उपभोक्ता खपत और राजस्व की संभावना को आधार बनाया गया.'' कंपनी ने कहा कि जियो ने 5जी तकनीक से जुड़ी सेवाओं का जमीनी स्तर पर परीक्षण भी किया है. इस दौरान संवर्द्धित वास्तविकता (एआर), आभासी वास्तविकता (वीआर), क्लाउड गेमिंग, टीवी स्ट्रीमिंग, संबद्ध अस्पतालों एवं औद्योगिक उपयोग को परखा गया.

ये भी पढ़ें: 5G Network- मरीजों के लिए स्मार्ट एम्बुलेंस से लेकर यूजर्स के लिए नये अनुभव तक, 5जी में मिलेगा बहुत कुछ

दूरसंचार विभाग का कहना है कि 5G स्पेक्ट्रम पर आधारित सेवाएं शुरू होने से 4G की तुलना में 10 गुना तेजी से डाउनलोड किया जा सकेगा और स्पेक्ट्रम की सक्षमता भी करीब तीन गुना बढ़ जाएगी.

कब तक हो सकती है लॉन्चिंग

जानकारी है कि स्पेक्ट्रम की नीलामी टेलीकॉम ऑपरेटरों को 15 अगस्त से पहले हो सकती है. दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले हफ्ते कहा था कि सरकार नीलामी में कंपनियों द्वारा लिये गये स्पेक्ट्रम को समय पर आवंटित करने के लिये काम कर रही है. आवंटन 12 अगस्त तक कर दिया जाएगा. सचिवों की समिति से इस बारे में मंजूरी की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है.

ये भी पढ़ें: "4G की तुलना में 5G डेटा प्लान की कीमत ज्यादा होनी चाहिए": Vodafone-Idea ने जताई उम्मीद

दूरसंचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि लंबे समय से प्रतीक्षित उच्च गति वाली 5G सेवाएं लगभग एक महीने में शुरू हो सकती हैं. चौहान ने कहा कि भारत इस साल के अंत तक 5जी सेवाओं के लिए स्वदेश में विकसित और निर्मित 5G दूरसंचार गियर तैनात कर सकता है.

रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा था कि जियो इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मनाए जा रहे 'आजादी के अमृत महोत्सव' का सेलिब्रेशन पूरे देशभर में 5जी सेवाएं शुरू करने के साथ करेगा. अगर इसे इशारा मानें तो हो सकता है कि जियो देश में 15 अगस्त या स्वतंत्रता दिवस के हफ्ते में 5जी नेटवर्क की शुरुआत कर दे.

Video : 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में जियो ने लगाई सबसे बड़ी बोली, अडानी की भी टेलिकॉम सेक्टर में दस्तक

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति