फ्लिपकार्ट के पूर्व प्रमुख की कंपनी सहित 6 बैंकों के लाइसेंस के आवेदनों को RBI ने किया खारिज

आरबीआई की ओर से एक बयान में यह जानकारी देते हुए बताया गया कि दिशानिर्देशों के तहत इन छह आवेदनों की जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.बयान में कहा गया है, 'आवेदनों के मूल्‍यांकन के आधार पर छह आवेदकों को बैंक स्‍थापित करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी देने के लिहाज से उपयुक्‍त नहीं पाया गया.'

प्रतीकात्‍मक फोटो

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)ने बैंकों के गठन के छह आवेदनों को खारिज कर दिया है, इनमें लघु वित्त बैंकों की स्थापना से संबंधित आवेदन भी शामिल हैं. आरबीआई की ओर से एक बयान में यह जानकारी देते हुए बताया गया कि दिशानिर्देशों के तहत इन छह आवेदनों की जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.बयान में कहा गया है, 'आवेदनों के मूल्‍यांकन के आधार पर छह आवेदकों को बैंक स्‍थापित करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी देने के लिहाज से उपयुक्‍त नहीं पाया गया.'

गाइडलाइंस के तहत जिन आवेदकों के आवेदन उपयुक्‍त नहीं पाए गए,वे हैं-   यूएई एक्‍सचेंज एंड फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड, द रिप्रेटिएट्स कारपोरेटिव फाइनेंस एंड डेवलपमेंट बैंक लिमिटेड (REPCO Bank), चैतन्‍य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड और पंकज वैश एंड अदर्स.

आरबीआई के अनुसार, 'आन टैप' लाइसेंसिंग की गाइडलाइंस के तहत उपयुक्‍त नहीं पाए गए छोटे फाइनेंस बैंक के आवेदक हैं_ वीसॉफ्ट टेक्‍नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और कालीकट सिटी को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड. रिजर्व बैंक को 'ऑन टैप' लाइसेंसिंग के दिशानिर्देशों के तहत यूनिवर्सल बैंकों और लघु वित्‍त बैंकों के बैंक स्‍थापित करने के 11 आवेदन मिले थे. शेष आवेदनों की जांच की जा रही है. बचे हुए आवेदन लघु वित्त बैंकों की स्थापना से संबंधित हैं .वेस्ट एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, अखिल कुमार गुप्ता, द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीण फाइनेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, कॉस्मी फाइनेंशियल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और टेली सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने ये आवेदन किए हुए हैं.

- ये भी पढ़ें -

* अभिषेक बनर्जी से ED की पूछताछ में सहयोग दें : SC का पश्चिम बंगाल सरकार को निर्देश
* MP: गुना में तीन पुलिसवालों की हत्या का आरोपी तीसरा शिकारी भी हुआ ढेर, जानें पूरा मामला
* गृहमंत्री अमित शाह की IAS के साथ फोटो शेयर करने पर बुरे फंसे फिल्ममेकर, पुलिस ने दर्ज किया केस

ज्ञानवापी मस्जिद मामला : समझें, सिर्फ एक मिनट में

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही मजबूती, निफ्टी 22,050 के करीब बंद, एनर्जी, मेटल, FMCG चढ़े
2 Akshaya Tritiya 2024: गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 विदेशी निवेशकों ने मई में अब तक ₹23,000 करोड़ की बिकवाली की, क्या है बिकवाली की वजह