7वें वेतन आयोग के बाद सरकारी कर्मचारियों के लिए अब SBI लेकर आया ये बड़ी खुशखबरी

अगर आप सरकारी नौकरी में हैं तो सातवें वेतन आयोग के बाद आपके लिए एक और खुशखबरी है. ऐसे में अगर आप घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो SBI आपके के लिए जो स्कीम लेकर आई है, वह आपके चेहरे पर लंबी मुस्कान लाने के लिए काफी होगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर

अगर आप सरकारी नौकरी में हैं तो सातवें वेतन आयोग के बाद आपके लिए एक और खुशखबरी है. ऐसे में अगर आप घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो SBI आपके के लिए जो स्कीम लेकर आई है, वह आपके चेहरे पर लंबी मुस्कान लाने के लिए काफी होगी.

दरअसल भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने के बाद सरकारी कर्मचारियों के लिए सस्ती आवास ऋण योजना की पेशकश की है. बैंक ने रक्षा एवं अन्य सरकारी कर्मचारियों के लिए किस्त की मियाद बढ़ाकर 75 साल तक कर दी है.

बैंक ने दो नए आवास ऋण उत्पाद की पेशकश की है. सरकारी कर्मचारियों के लिए 'एसबीआई प्रीविलेज होम लोन' तथा रक्षा कर्मियों के लिए 'एसबीआई शौर्य होम लोन' योजना की शुरुआत की गई है. इन पर कोई प्रसंस्करण शुल्क नहीं लगेगा.

एसबीआई ने एक बयान में कहा, 'नई योजनाओं के तहत केंद्र : राज्य सरकारों के कर्मचारियों, रक्षा कर्मियों, केंद्र सरकार के लोक उपक्रमों तथा पेंशन पात्रता वाले अन्य लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर आवास ऋण की पेशकश की जाएगी.' बैंक के अनुसार ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से सेवानिवृत्ति के बाद वित्तीय स्थिति पर बिना किसी दबाव के बड़ा या आलीशान मकान ले सकेंगे.

नई योजना में ग्राहक 75 साल तक के लिए कर्ज ले सकते हैं. मौजूदा समय में यह 70 साल है. साथ ही प्रोसेसिंग शुल्क में पूरी तरह छूट होगी. सेवानिवृत्ति के बाद मासिक समान किस्तों (ईएमआई) का बोझ भी कम होगा और आवास ऋण पर 0.05 प्रतिशत की रियायत होगी.

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा