80 करोड़ का घोटाला: सीबीआई ने ओएनजीसी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने ऑयल एंड नैचुरल गैस (ओएनजीसी) के 13 वरिष्ठ सेवारत और पूर्व अधिकारियों को एक निजी कंपनी को ठेका देने के मामले में कथित अनियमितता बरतने पर मुकदमा दर्ज किया है. इससे ओएनजीसी को 80 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

ओएनजीसी

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने ऑयल एंड नैचुरल गैस (ओएनजीसी) के 13 वरिष्ठ सेवारत और पूर्व अधिकारियों को एक निजी कंपनी को ठेका देने के मामले में कथित अनियमितता बरतने पर मुकदमा दर्ज किया है. इससे ओएनजीसी को 80 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. 

सीबीआई ने इसकी जानकारी दी. अधिकारियों पर ओएनजीसी की आंध्र प्रदेश स्थित राजमुंदरी संयंत्र के लिए गैस डिहाइडरेशन इकाइयों की आपूर्ति के लिए एक निजी कंपनी को ठेका देने में गड़बड़ी करने का आरोप है. 

80 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप में दर्ज प्राथमिकी में पूर्व कार्यकारी निदेशक डीजी सानयाल , निदेशक (तटीय) अशोक वर्मा और पूर्व डीजीएम (उत्पादन) अरुप रतन दास समेत अन्य के नाम शामिल है. सीबीआई ने कहा कि अधिकारियों पर दीप इंडस्ट्रीज लिमिटेड को 312 करोड़ रुपये का ठेका देने में अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप है. जिसके चलते ओएनजीसी को 80 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 पहले हाफ में बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,480 के करीब बंद; IT, FMCG चढ़े
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM