आधार से गरीबी कम करने में मदद मिलेगी : विश्वबैंक प्रमुख

किम ने हाल ही में विश्वबैंक के एक आयोजन में कहा, बड़े पैमाने पर हमें यह सोचना पड़ेगा कि हम कैसे इस प्रौद्योगिकी को वित्तीय सेवा की पहुंच बढ़ाने की प्रक्रिया से जोड़ सकते हैं।

‘आधार कार्ड’ को सामाजिक कल्याण में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के प्रयोग की अच्छी मिशाल बताते हुए विश्वबैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने कहा है कि भारत सरकार की इस कोशिश से 2030 तक गरीबी दूर करने के उनके लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

किम ने हाल ही में विश्वबैंक के एक आयोजन में कहा, बड़े पैमाने पर हमें यह सोचना पड़ेगा कि हम कैसे इस प्रौद्योगिकी को वित्तीय सेवा की पहुंच बढ़ाने की प्रक्रिया से जोड़ सकते हैं। इस मौके पर भारत में आधार कार्ड कार्यक्रम के प्रमुख नंदन निलेकणि ने वाशिंगटन में विश्वबैंक के मुख्यालय में इसकी प्रस्तुति दी। निलेकणि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकार के अध्यक्ष हैं।

आधार से प्रभावित किम ने कहा कि इससे 2030 तक गरीबी घटाने का लक्ष्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
2 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
3 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी
4 Market Closing: लगातार दूसरे दिन तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद, अधिकतर सेक्टर चढ़े