इस महीने के आखिर तक खत्म होंगे 125 टोल प्लाजा : नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, हम कुछ राजमार्गों पर लगभग 125 प्लाजा पर टोल इस महीने के आखिर तक बंद करेंगे। मंत्री ने कहा कि लगभग 65 सड़क परियोजनाओं पर टोल संग्रहण पहले ही रोक दिया गया है।

नितिन गडकरी की फाइल तस्वीर

आम लोगों को राजमार्गों पर शुल्क चुकाने से बचाने के लिए सरकार ने कहा है कि वह फरवरी के आखिर तक देश में 125 टोल प्लाजा को समाप्त कर देगी।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, हम कुछ राजमार्गों पर लगभग 125 प्लाजा पर टोल इस महीने के आखिर तक बंद करेंगे। मंत्री ने कहा कि लगभग 65 सड़क परियोजनाओं पर टोल संग्रहण पहले ही रोक दिया गया है।

इसके साथ ही सरकार ने उन सड़क परियोजनाओं को टोल मुक्त बनाने का फैसला किया है, जिनमें 50 करोड़ रुपये से कम निवेश किया गया है।

गडकरी ने ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया-आईआईएम कोलकाता के अध्ययन के हवाले से कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक टोल (ई टोल) संग्रहण प्रणाली के लागू होने से 88,000 करोड़ रुपये की बचत करने में मदद मिलेगी और इन प्लाजा पर इंतजार के समय में काफी कमी आएगी। अध्ययन में कहा गया है कि विभिन्न चेक पोस्ट पर देरी के कारण 60,000 करोड़ रुपये बर्बाद हो जाते हैं और इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रहण से 88,000 करोड़ रुपये की बचत हो सकती है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,300 के नीचे; PSU बैंक, ऑटो में बिकवाली
2 अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने किया एस्सार ट्रांसको का अधिग्रहण; 1,900 करोड़ रुपये में हुआ सौदा
3 Adani Ports Growth: अदाणी पोर्ट्स ने दिया मॉर्गन स्‍टैनली के अनुमान से ज्‍यादा ग्रोथ का संकेत, क्‍या हैं कारण?
4 Brokerage View: श्री सीमेंट्स, अपोलो टायर्स और डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना है टारगेट प्राइस?
5 Online Fake Reviews: ऑनलाइन शॉपिंग में फर्जी रिव्यू पर लगेगी लगाम, ई-कॉमर्स कंपनियां सरकार के प्रस्ताव पर सहमत