Adani Enterprises Q4 Results: शानदार तिमाही नतीजे; मुनाफा दोगुना, आय 26% बढ़ी

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने मार्च तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 137% बढ़ा है, वहीं आय में भी 26% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है. मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 304 करोड़ से बढ़कर 722 करोड़ रुपये हो गया है. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में 719 करोड़ के मुनाफे का अनुमान था.

अदाणी एंटरप्राइजेस के परिणाम में मुनाफा.

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने मार्च तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 137% बढ़ा है, वहीं आय में भी 26% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है. मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 304 करोड़ से बढ़कर 722 करोड़ रुपये हो गया है. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में 719 करोड़ के मुनाफे का अनुमान था.

आय भी इस तिमाही में 24,866 करोड़ से बढ़कर 31,346 करोड़ रुपये हो गई है. इसके साथ ही मार्च तिमाही में मार्जिन में दोगुना से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. मार्जिन 5.08% से बढ़कर 11.44% हो गया है.

अदाणी एंटरप्राइजेज Q4 FY23 (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 304 करोड़ से बढ़कर 722 करोड़ रुपये (719 करोड़ का अनुमान था)
  • आय 24866 करोड़ से बढ़कर 31346 करोड़ रुपये
  • EBITDA 1262 करोड़ से बढ़कर 3587 करोड़ रुपये (1,943 करोड़ का अनुमान था)
  • मार्जिन 5.08% से बढ़कर 11.44%

गुरुवार को नतीजों के बाद अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर BSE पर 3.85% के शानदार उछाल के साथ 1909 रुपये के भी पार निकल गया.

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, "एक बार फिर अदाणी एंटरप्राइजेज न केवल भारत के सबसे सफल बिजनेस इनक्यूबेटर के रूप में, बल्कि दुनिया के सबसे सफल इंफ्रास्ट्रक्चर फाउंड्रीज में से एक के रूप में अपनी स्थिति पर खरा उतरा है." “पिछले वर्ष के परिणाम भी अदाणी समूह के परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन की ताकत के निर्विवाद प्रमाण हैं. ये असाधारण परिणाम महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा व्यवसायों के निर्माण के हमारे ट्रैक रिकॉर्ड को दर्शाते हैं.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,250 के करीब, मेटल, ऑटो में खरीदारी
2 पतंजलि केस: सुप्रीम कोर्ट ने अब IMA को लगाई फटकार, बाबा रामदेव से मांगा एफिडेविट; फैसला सुरक्षित
3 Lok Sabha Elections 2024: PM मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार भरा नामांकन, काल भैरव मंदिर में पूजा के बाद पहुंचे DM ऑफिस
4 WPI April Data: 13 महीने की ऊंचाई पर पहुंची थोक महंगाई दर, अप्रैल में 1.26% रही