अडानी ने ऑस्ट्रेलिया में विवादास्पद कोयला खदान परियोजना को अंतिम मंजूरी दी

पर्यावरण संबंधी चिंताओं को लेकर इस परियोजना के सामने कई रुकावटें आई थीं. अडानी ने कहा- मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है.

अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी ने ऑस्ट्रेलिया में 21.7 अरब डॉलर की विवादास्पद कोयला खदान परियोजना में निवेश को आज अंतिम मंजूरी दे दी. पर्यावरण संबंधी चिंताओं को लेकर इस परियोजना के सामने कई रुकावटें आई थीं.

अडानी ने कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि परियोजना को अंतिम निवेश निर्णय (एफआईडी) मंजूरी मिल गई है जिससे ऑस्ट्रेलिया के हालिया इतिहास में सबसे बड़ी एकल बुनियादी ढांचागत एवं रोजगार सृजन विकास परियोजनाओं में से एक पारियोजना की आधिकारिक शुरूआत हो गई.’’

उन्होंने कहा कि यह अडानी के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, यह क्षेत्रीय क्वींसलैंड के लिए ऐतिहासिक दिन है और ऑस्ट्रेलिया में भारतीय निवेश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है.

इस घोषणा से कुछ ही दिन पहले अडानी समूह ने इस परियोजना से उत्पादित कोयले पर रॉयल्टी अदा करने पर सहमति जताई थी. इससे पहले समूह ने इस विवादित परियोजना को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए क्वींसलैंड सरकार के साथ समझौता किया था.

अडानी समूह के प्रमुख ने कहा, ‘‘यह ऑस्ट्रेलिया में किसी भारतीय निगम का सबसे बड़ा निवेश है और मेरा मानना है कि निवेश एवं व्यापार सौदों के साथ अन्य भी इसका अनुसरण करेंगे.’’

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?