Adani Enterprises Q1 Results: मार्जिन हुआ दोगुना, मुनाफे में 44.4% का उछाल, शेयर 2.5% चढ़कर बंद

अदाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा जून तिमाही में 44.4% उछला है. FY24 की पहली तिमाही में कंपनी को 676.93 करोड़ रुपये का मुनाफा देखने को मिला है. इस तिमाही में कंपनी की आय 25,438.45 करोड़ रुपये रही है.

अदाणी एंटरप्राइजेस का तिमाही परिणाम मुनाफे में...

अदाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा जून तिमाही में 44.4% उछला है. FY24 की पहली तिमाही में कंपनी को 676.93 करोड़ रुपये का मुनाफा देखने को मिला है. इस तिमाही में कंपनी की आय 25,438.45 करोड़ रुपये रही है.

जून तिमाही में अदाणी एंटरप्राइजेज का EBITDA 44.85% बढ़कर 2,524 करोड़ रुपये रहा है. वहीं कंपनी ने मार्जिन के फ्रंट पर शानदार प्रदर्शन किया है और इस तिमाही में कंपनी का मार्जिन दोगुना होकर 4.26% से बढ़कर 9.92% पर पहुंच गया है.

अदाणी एंटरप्राइजेज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 44.4% बढ़कर 676.93 करोड़ रुपये
  • जून तिमाही में आय 25,438.45 करोड़ रुपये
  • EBITDA 44.85% बढ़कर 2,524 करोड़ रुपये
  • मार्जिन 4.26% से बढ़कर 9.92%


गुरुवार को नतीजों के बाद कंपनी का शेयर BSE पर 2.69% चढ़कर 274.9 पर बंद हुआ.

लेखक NDTV Profit Desk