अदाणी एंटरप्राइजेज होगा शॉर्ट टर्म ASM फ्रेमवर्क से बाहर, NSE ने जारी किया सर्कुलर

अदाणी ग्रुप के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से लगातार चल रही शानदार तेजी के बाद, ग्रुप के लिए एक और पॉजिटिव खबर आई है. NSE ने सर्कुलर जारी कर जानकारी दी है कि अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) को शॉर्ट टर्म ASM फ्रेमवर्क से हटाया जा रहा है. 8 मार्च को अदाणी एंटरप्राइजेज इस शॉर्ट टर्म ASM फ्रेमवर्क से बाहर आ जाएगा.

अदाणी ग्रुप के लिए अच्छी खबर आई है.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से लगातार चल रही शानदार तेजी के बाद, ग्रुप के लिए एक और पॉजिटिव खबर आई है. NSE ने सर्कुलर जारी कर जानकारी दी है कि अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) को शॉर्ट टर्म ASM फ्रेमवर्क से हटाया जा रहा है. 8 मार्च को अदाणी एंटरप्राइजेज इस शॉर्ट टर्म ASM फ्रेमवर्क से बाहर आ जाएगा.

आपको बता दें कि 6 फरवरी को अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) को शॉर्ट टर्म ASM फ्रेमवर्क में डाला गया था. हालांकि 13 फरवरी को अदाणी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट को इस फ्रेमवर्क से हटा दिया गया.

अदाणी ग्रुप पर अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसके बाद ग्रुप के शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. अदाणी ग्रुप ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों को गलत बताते हुए ये कहा था कि इस रिपोर्ट का मकसद कंपनी की तरफ से लाए जाने वाले FPO को नुकसान पहुंचाना था. हालांकि अदाणी ग्रुप ने इस रिपोर्ट के बाद शेयरों में उतार-चढ़ाव को देखते हुए निवेशकों के हित में FPO वापस लेने का फैसला किया था.

इसके बाद NSE ने 6 फरवरी को इन शेयरों को ASM फ्रेमवर्क में डालने का ऐलान किया था. NSE ने उस वक्त कहा था कि, 'अदाणी ग्रुप (Adani Group) की 3 कंपनियों, अदाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट को सिर्फ निगरानी के लिए ASM फ्रेमवर्क में शॉर्टलिस्ट किया गया है, इसे किसी प्रतिकूल कार्रवाई के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए.'

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी