Adani Green Energy Q4 Result: अदाणी ग्रीन के चौथी तिमाही के नतीजे शानदार, मुनाफा 4 गुना से अधिक बढ़ा

Adani Green Energy Q4 Result 2023: कंपनी के शानदार तिमाही नतीजे के चलते आज के कारोबार में अदाणी ग्रुप की इस कंपनी के शेयर अपने पिछले बंद भाव 951 रुपये के मुकाबले 43.75 अंक उछलकर 994.75 पर खुले.

Adani Green Energy Q4 Result: वित्त वर्ष 2022-23 में अदाणी ग्रीन एनर्जी की कुल आय बढ़कर 8,633 करोड़ रुपये हो गई.

Adani Green Energy Q4 Result 2023: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने सोमवार को मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. अदाणी ग्रीन के लिए चौथी तिमाही के नतीजे शानदार रहे. इस तिमाही कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर चार गुना से अधिक बढ़ गया. यह रेवेन्यू के लिहाज से एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 507 करोड़ रुपये थी. बीएसई फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि पिछले साल की समान तिमाही यानी 31 मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 121 करोड़ रुपये था. अदाणी ग्रीन ने बताया कि इस तिमाही में  कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,988 करोड़ रुपये हो गई जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 1,587 करोड़ रुपये थी.

वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान अदाणी ग्रीन का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट बढ़कर 973 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष में 489 करोड़ रुपये था. वहीं, वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की कुल आय बढ़कर 8,633 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 5,548 करोड़ रुपये थी.

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन और अरबपति कोराबारी गौतम अदाणी ने अपनी क्लीन एनर्जी यूनिट की प्राथमिकता को लेकर कहा कि यह बिजनेस सस्टेनेबल एनर्जी के ट्रांजिशन में तेजी ला रहा है और ग्रीन फ्यूचर के लिए भारत के दायित्वों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. गौतम अदाणी का ग्रुप पावर जेनरेशन के साथ ही रिन्यूएबल इनीशिएटिव पर खास तौर पर फोकस कर रहा है.

इसके साथ ही अदाणी ग्रुप ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए लगभग 800 मिलियन डॉलर जुटाने का लक्ष्य बना रहा है. इस संबंध में अदाणी ग्रुप ने सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प, डीबीएस बैंक लिमिटेड, मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप और स्टैंडर्ड चार्टर्ड पीएलसी सहित कई ग्लोबल बैंकों के साथ बातचीत की है. इस मामले की जानकारी एक करीबी सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर दी है.

आपको बता दें कि अदाणी ग्रीन एनर्जी ने विनीत एस. जैन को कंपनी के एमडी एंड सीईओ से बदलकर एमडी बना दिया है. यह बदलाव 11 मई, 2023 से प्रभावी होगा.

शानदार तिमाही नतीजे के चलते आज के कारोबार में अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन के शेयर अपने पिछले बंद भाव 951 रुपये से 43.75 अंक उछलकर 994.75 पर खुले. वहीं, 10:05 बजे यह शेयर  998.55 रुपये पर कारोबार करता नजर आया.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?