Adani Group: अदाणी पोर्ट्स देश में सबसे ज्यादा पोर्ट का प्रबंधन करने वाली कंपनी बनी, जानें डिटेल्स

पिछले दो दशकों से भी कम समय में अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने पूरे भारत में पोर्ट्स के इंफ्रास्ट्रक्चर और सर्विस का एक शानदार पोर्टफोलियो तैयार कर लिया है.

Adani Group की कंपनी Adani Ports देश में 14 पोर्ट कंपनी का संचालन करती है.

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) के पोर्टफोलियो में एक और पोर्ट कंपनी जुड़ गई है. अदाणी पोर्ट्स ने 2 अप्रैल ,शनिवार को 1,485 करोड़ रुपए में कराईकल पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (KPPL) को 1 खरीद लिया है. इससे पहले अदाणी पोर्ट्स देश में 13 पोर्ट को ऑपरेट कर रही थी. लेकिन कराईकल पोर्ट को खरीदने के बाद अब अदाणी पोर्ट्स देशभर में 14 पोर्ट्स को ऑपरेट करने वाली कंपनी बन गई है.

आपको बता दें कि अदाणी पोर्ट्स भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट पोर्ट ऑपरेटर और एंड-टू-एंड लॉजिस्टिक्स प्रोवाडर है. दो दशकों से भी कम समय में अदाणी ग्रुप ने पूरे भारत में पोर्ट्स के इंफ्रास्ट्रक्चर और सर्विस का एक शानदार पोर्टफोलियो तैयार कर लिया है. अदाणी पोर्ट इस समय देश में सबसे ज्यादा पोर्ट कंपनियों को ऑपरेट कर रही है. गौतम अदाणी (Gautam Adani) के बेटे करण अदाणी (Karan Adani) अदाणी पोर्ट के सीईओ हैं.

आपको बता दें कि अदाणी पोर्ट्स जिन 14 पोर्ट कंपनी का संचालन करती है, उनमें गंगावरम पोर्ट (Gangavaram Port) , कृष्णापटनम पोर्ट (Krishnapatnam Port), मुंद्रा पोर्ट ( Mundra Port), गुजरात, टूना टर्मिनल (Tuna Terminal), दाहेज पोर्ट (Dahej Port ), हजीरा पोर्ट (Hazira Port) , मोरमुगाओ पोर्ट (Mormugao Port), विझिंजम पोर्ट (Vizhinjam Port), कट्टुपल्ली पोर्ट (Kattupalli Port), एन्नोर टर्मिनल (Ennore Terminal), धामरा पोर्ट (Dhamra Port), दिघी पोर्ट (Dighi Port) और कराईकल पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (Karaikal Port Private Limited) शामिल हैं.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति