Adani Transmission ने QIP के जरिये 8,500 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी मांगी

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की दो कंपनियां अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी एंटरप्राइजेज क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए कुल 21,000 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है.

Adani Transmission ने कहा कि उसे मौजूदा परिचालन में वृद्धि के अवसर दिख रहे हैं.

Adani Group Stocks: अदाणी ट्रांसमिशन ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए इक्विटी शेयर जारी कर 8,500 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी मांगी है. शेयर बाजार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को दी गई सूचना के अनुसार, कंपनी ने QIP आधार पर इक्विटी शेयर या अन्य क्वालिफाइड सिक्योरिटीज जारी कर 8,500 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी मांगी है.

हाल में अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (Adani Transmission) के बोर्ड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 8,500 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. कंपनी के डायरेक्टर बोर्ड की 13 मई, 2023 को हुई बैठक में 10 रुपये फेस वैल्यू के इक्विटी शेयर या कनवर्टिबल सिक्योजिटीज जारी कर फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. जिसके बाद कंपनी को शेयरहोल्डर्स समेत अन्य रेगुलेटरी मंजूरी लेनी थी.

अदाणी ट्रांसमिशन ने कहा कि उसे मौजूदा परिचालन में वृद्धि के अवसर दिख रहे हैं. कंपनी नई परियोजनाओं और विलय एवं अधिग्रहण के जरिये वृद्धि का अवसर देख रही है.

आपको बता दें कि अदाणी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के बोर्ड ने भी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 12,500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है. इसके लिए अब रेगुलेटर आदि शेयरहोल्डर्स आदि की मंजूरी लेनी है.

इस तरह अदाणी ग्रुप की ये दोनों कंपनियां क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए कुल 21,000 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार मिक्स होकर बंद; निफ्टी 22,500 के करीब, मेटल, PSU बैंक चढ़े
2 बैंकों का FY24 में कुल मुनाफा 3 लाख करोड़ रुपये के पार, PM मोदी ने की सराहना