अदाणी समूह के शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेज़ी, मार्केट कैप में जुड़े ₹56,743 करोड़

बुधवार की ट्रेडिंग में अदाणी टोटल गैस में 15% का उछाल देखने को मिल रहा है, अदाणी विल्मर और अदाणी ग्रीन के शेयरों में 4% तक की तेजी है. NDTV और अदाणी पावर 3% की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे हैं, जबकि अदाणी एंटरप्राइजेज में करीब 1% का उछाल है.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में बुधवार को भी तेजी जारी है...

अदाणी ग्रुप के शेयरों में बुधवार को भी तेजी जारी है, इस जोरदार रैली के दम पर अदाणी ग्रुप की कंपनियों ने मार्केट कैप में बुधवार को 56,743 करोड़ रुपये जोड़े हैं. मंगलवार को अदाणी ग्रुप के शेयरों का 19 महीनों में सबसे शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था.

बुधवार की ट्रेडिंग में अदाणी टोटल गैस में 15% का उछाल देखने को मिल रहा है, अदाणी विल्मर और अदाणी ग्रीन के शेयरों में 4% तक की तेजी है. NDTV और अदाणी पावर 3% की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे हैं, जबकि अदाणी एंटरप्राइजेज में करीब 1% का उछाल है.

शेयरों में इन तेजी के चलते अदाणी ग्रुप के मार्केट कैप में 56,743 करोड़ रुपये जुड़े हैं, जिससे ग्रुप का कुल मार्केट कैप 11.85 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया, जो कि 1 फरवरी 2023 के बाद सबसे ज्यादा है.

मंगलवार को अदाणी ग्रुप शेयरों का ओवरऑल मार्केट कैप 1.04 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 11.29 लाख करोड़ रुपये रहा था. जो कि 11 अप्रैल 2022 के बाद एक दिन में सबसे बड़ा उछाल था.

लेखक NDTV Profit Desk