Adani Stocks: अडानी ग्रुप के शेयरों में तूफानी तेजी, पिछले सात महीनों में मार्केट कैप में सबसे अधिक बढ़त दर्ज

Adani Stocks: आज अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर सबसे अधिक तेजी आई है.

Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप के शेयरों में बढ़त का रुख बरकरार है. आज लगातार तीसरे दिन अडानी ग्रुप (Adani Group) की सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों (Adani Group Shares) में तेज उछाल देखा गया है. जिसकी वजह से आज हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन अडानी ग्रुप की लिस्टेड 10 कंपनियों के मार्केट कैप में सामूहिक रूप से 68,430 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई. पिछले सात महीनों में आज अडानी ग्रुप के शेयरों के मार्केट कैप में सबसे बड़ा उछाल आया है. अडानी ग्रुप के मार्केट कैप में लगातार कई दिनों से बढ़त जारी है. पिछले तीन सत्रों में अडानी ग्रुप की लिस्टेड 10 कंपनियों का मार्केट कैप सामूहिक रूप से लगभग 1.42 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है.

आज बीएसई पर अडानी ग्रुप (Adani Stocks) की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर सबसे अधिक तेजी आई है. यह शेयर आज 266.75 अंक यानी 16.97% की जबरदस्त तेजी के साथ 1,879.35 रुपये पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में यह एक समय में 18.56 प्रतिशत उछलकर 1,905 रुपये पर पहुंच गया था. इसके बाद सबसे अधिक तेजी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (Adani Ports and Special Economic Zone Limited) के शेयरों में आई है. यह शेयर आज 60.80 अंक यानी 9.76% की तेजी के साथ 683.70 पर बंद हुआ.

इसके अलावा, अडानी विल्मर (Adani Wilmar Ltd) के शेयर  19.90 अंक यानी (4.99%) की तेजी के साथ 418.55 पर, अडानी पावर (Adani Power) के शेयर 8.05 4.99% की तेजी के साथ 169.30 पर, अडानी ट्रांसमिशन के शेयर  35.40 अंक यानी (4.99%) की बढ़त के साथ 744.15 पर,  अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas)37.20 अंक यानी (5.00%) की तेजी के साथ 781.30 पर, अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement)5.70 ,एसीसी (ACC) 4.92%, और  एनडीटीवी (NDTV) के शेयर 4.98% की तेजी के साथ बंद हुए हैं.

आज सुबह के कारोबार में  अडानी ग्रुप की अधिकांश कंपनियों ने अपर सर्किट लिमिट भी पार कर ली. आज बीएसई सेंसेक्स 899.62 अंक यानी 1.53 प्रतिशत बढ़कर 59,808.97 अंक पर बंद हुआ.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: ग्लोबली कंपटीटिव बनने की कोशिश; सरकार हर काम, हर रेगुलेशन ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से बनाती है: PM मोदी
2 PM Modi NDTV Exclusive: मैं सोचता बड़ा हूं और दूर का हूं, लेकिन जमीन से जुड़ा रहता हूं: PM मोदी
3 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
4 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
5 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली