अडाणी ग्रुप की कंपनी को ओडिशा में मिला बॉक्साइट खनन का ठेका

अडाणी ग्रुप और उसके निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. अडाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने बताया कि उसकी सहयोगी कंपनी मुंद्रा एल्यूमिनियम लिमिटेड (Mundra Aluminium Ltd) को ओडिशा सरकार की ओर से कुट्रुमाली बॉक्साइट ब्लॉक (Kutrumali Bauxite Block) के लिए सफल बिडर पाया गया है.

अडाणी ग्रुप के शेयर भी चढ़े हैं.

अडाणी ग्रुप और उसके निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. अडाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने बताया कि उसकी सहयोगी कंपनी मुंद्रा एल्यूमिनियम लिमिटेड (Mundra Aluminium Ltd) को ओडिशा सरकार की ओर से कुट्रुमाली बॉक्साइट ब्लॉक (Kutrumali Bauxite Block) के लिए सफल बिडर पाया गया है. इसके साथ ही ओडिशा की सरकार ने कुछ मिनरल ब्लॉक के सिलसिले में भी मुंद्रा एल्युमीनियम लिमिटेड को 'लेटर ऑफ इंटेंट' भी जारी कर दिया है. 

उल्लेखनीय है कि मुंद्रा एल्युमिनियम लिमिटेड, अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है. इसका गठन बॉक्साइट, एल्युमिना और एल्युमीनियम के खनन, रिफाइनिंग, स्मेल्टिंग, उत्पादन और ऑपरेंशस से जुड़े कारोबार को चलाने के लिए किया गया था. गौरतलब है कि कुत्रुमाली बॉक्साइट ब्लॉक में 128 मिलियन टन का भंडार है. यह ब्लॉक ओडिशा के कालाहांडी और रायगढ़ जिलों में स्थित है.

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में अडाणी ग्रुप के शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कंपनी की ओर से अपने निवेशकों को भरपूर भरोसा दिलाया गया है और बाजार में कंपनी के शेयरों पर लोगों का भरोसा भी लौटा है. 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,000 के पार; मेटल, फार्मा में खरीदारी
2 अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत, 1 जून तक के लिए होंगे जेल से रिहा
3 सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स (SGBs) क्यों हैं सोना खरीदने का सबसे बेहतर विकल्प?