अदाणी पोर्ट्स का कार्गो वॉल्यूम मई में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड का मासिक कार्गो वॉल्यूम साल-दर-साल 19% बढ़कर मई में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, अदाणी समूह की कंपनी ने मई में अपने बंदरगाहों पर 36 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो का प्रबंधन किया है. इस वर्ष अभी तक कुल कार्गो वॉल्यूम साल-दर-साल 16% बढ़कर लगभग 68.5 मिलियन मीट्रिक टन हो गया है.

अदाणी पोर्ट्स का नया रिकॉर्ड.

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड का मासिक कार्गो वॉल्यूम साल-दर-साल 19% बढ़कर मई में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, अदाणी समूह की कंपनी ने मई में अपने बंदरगाहों पर 36 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो का प्रबंधन किया है. इस वर्ष अभी तक कुल कार्गो वॉल्यूम साल-दर-साल 16% बढ़कर लगभग 68.5 मिलियन मीट्रिक टन हो गया है.

अदाणी पोर्ट्स ने कहा कि कार्गो वॉल्यूम में वृद्धि बंदरगाहों और इसके तीनों खंडों में हुई है. कंटेनर कार्गो वॉल्यूम में 24% की वृद्धि हुई, ड्राई बल्क वॉल्यूम में 12% की वृद्धि हुई, और तरल और गैस की मात्रा में साल-दर-साल आधार पर 10% की वृद्धि हुई है. 

पोर्ट ऑपरेटर के लॉजिस्टिक वॉल्यूम भी 'महत्वपूर्ण' उछाल दिखाई दिया है, जिसमें रेल की मात्रा साल-दर-साल 25% बढ़कर लगभग 93,000 बीस-फुट समकक्ष यूनिट हो गई.

अदाणी पोर्ट्स ने कहा कि भारतीय रेलवे की सामान्य प्रयोजन वैगन निवेश योजना (General Purpose Wagon Investment Scheme) के तहत साल-दर-साल रसद की मात्रा 46% बढ़कर लगभग तीन मिलियन मीट्रिक टन हो गई है. 

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, अदाणी पोर्ट्स के शेयर 0.42 फीसदी बढ़कर 735.15 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. जबकि सुबह 10:05 बजे तक निफ्टी 50 की फ्लैट कारोबार कर रहा था. 21 विश्लेषकों ने स्टॉक पर नज़र रखी, सभी ने 'खरीदारी' की बात कही. सर्वसम्मति मूल्य लक्ष्य का इशारा स्टॉक्ट के लिए 12 महीनों में 14.8% की संभावित वृद्धि बता रहा है.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
2 भारतीय मसालों पर UK ने पैनी की नजर, बढ़ाई निगरानी, क्वालिटी के नए पैमाने जोड़े