Adani Power FY23 Results: नेट प्रॉफिट 118.4% बढ़कर 10,726.6 करोड़ रुपये रहा, रेवेन्यू में भी शानदार बढ़ोतरी

Adani Power FY23 Results: वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का कंसोलिडेटेड टोटल रेवेन्यू 35.8 प्रतिशत बढ़कर 43,041 करोड़ रुपये रहा, जो कि 2021-22 में यह 31,686 करोड़ रुपए था.

Adani Power Q4 Results:  मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 12.9 प्रतिशत बढ़कर 5,242.48 करोड़ रुपये हो गया.

Adani Power FY23 Results: अदाणी पावर लिमिटेड ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त  वित्त वर्ष के लिए अपने नतीजे जारी किए हैं. BQ Prime की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23  में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 118.4% बढ़कर 10,726.6 करोड़ रुपये हो गया, जो कि पिछले वित्त वर्ष में 4,911.58 करोड़ रुपये था.

कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, इस अवधि के दौरान पावर कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 38,773.30 करोड़ रुपये हो गया, जो कि 40% की वृद्धि को दर्शाता है. पिछले साल की समान अवधि में यह 27,711.20 करोड़ रुपये था. कंपनी के रेवेन्यू में वृद्धि मुख्य रूप से बेहतर टैरिफ वसूली और कोयले के लिए उच्च आयात कीमतों के कारण हासिल हुआ है.

वहीं, अदाणी पावर का EBITDA  9,814.16  करोड़ रुपये की तुलना में 2.3% की वृद्धि के साथ 10,044.7 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की कंसोलिडेटेड टोटल रेवेन्यू 35.8 प्रतिशत बढ़कर 43,041 करोड़ रुपये रहा, जो कि 2021-22 में यह 31,686 करोड़ रुपए था.

अगर तिमाही आधार पर कंपनी के नतीजे की बात करें तो मार्च तिमाही (Adani Power Q4 Results) में कंपनी का मुनाफा 12.9 प्रतिशत बढ़कर 5,242.48 करोड़ रुपये हो गया. 2022 की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 4,645 करोड़ रुपए था. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को एक फाइलिंग के जरिये बताया कि इस तिमाही उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 10,795 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 13,308 करोड़ रुपये था.

अदाणी ग्रुप के चेयरमैान गौतम अदाणी ने कहा, " भारत की विश्व स्तरीय बुनियादी सुविधाओं की बढ़ती मांग इसके आर्थिक विकास के अगले चरण के लिए स्प्रिंगबोर्ड के रूप में काम कर रही है. देश के अग्रणी बुनियादी ढांचा समूह के रूप में, अदाणी समूह इसे एक स्थायी और भरोसेमंद तरीके से पूरा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. विश्वसनीय और स्केलेबल बेस लोड पावर कंपनी के इकोनॉमिक सस्टेंस के लिए अहम हैं, जिसे अदाणी पावर रिन्यूएबल एंड कन्वेंशनल जनरेशन ट्रांसमिशन एंड डिसट्रीब्यूशन की एनर्जी वैल्यू चेन में ग्रुप की विविध उपस्थिति के साथ पूरक करने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में है."


 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Prashant Kishor Exclusive: तीसरी बार भी PM मोदी की सत्ता में वापसी तय; बोले प्रशांत किशोर, लेकिन राहुल गांधी को लेकर कही ये बात
2 बाजार में सपाट कारोबार; निफ्टी 22,500 के पार, मेटल, PSU बैंक में खरीदारी
3 Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में 60.48% वोटिंग, कहां कम और कहां ज्यादा पड़े वोट
4 Brokerage View: HAL, SAIL और इंडिया सीमेंट्स पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
5 PM Modi NDTV Exclusive: देश में 1,300 आइलैंड्स, सिंगापुर प्‍लान मुश्किल नहीं! क्‍या है PM मोदी का विजन, विस्‍तार से समझिए