अदाणी पावर के झारखंड बिजलीघर से बांग्लादेश को विद्युत आपूर्ति शुरू

अदाणी समूह की कंपनी अदाणी पावर ने झारखंड के गोड्डा स्थित अपने 1,600 मेगावाट क्षमता वाले बिजलीघर से बंग्लादेश को विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि अदाणी पावर लिमिटेड के स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अदाणी पावर झारखंड लिमिटेड (एपीजेएल) ने अपनी दूसरी इकाई (800-800 मेगावाट क्षमता की दो इकाइयां) से वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया है.

अदाणी पावर से बिजली सप्लाई चालू.

अदाणी समूह की कंपनी अदाणी पावर ने झारखंड के गोड्डा स्थित अपने 1,600 मेगावाट क्षमता वाले बिजलीघर से बंग्लादेश को विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि अदाणी पावर लिमिटेड के स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अदाणी पावर झारखंड लिमिटेड (एपीजेएल) ने अपनी दूसरी इकाई (800-800 मेगावाट क्षमता की दो इकाइयां) से वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया है.

इस संयंत्र की दूसरी इकाई का वाणिज्यिक परिचालन परीक्षण 25 जून को हुआ था. इस मौके पर बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (बीपीडीबी) और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ बांग्लादेश (पीजीसीबी) के अधिकारी मौजूद थे.

बिजली संयंत्र की पहली इकाई ने 800 मेगावाट की क्षमता के साथ छह अप्रैल को अपनी वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया था. कंपनी ने कहा कि गोड्डा संयंत्र से बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति से पड़ोसी देश की ऊर्जा सुरक्षा बेहतर होगी.

बयान में कहा गया, ‘‘अदाणी पावर झारखंड अपने बिजलीघर से बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड को 1,496 मेगावाट बिजली की आपूर्ति करेगी. इसको लेकर समझौता नवंबर 2017 को 25 वर्षों के लिए किया गया था....''

लेखक NDTV Profit Desk