Adani Power Q2 Results: बिक्री बढ़ने और एकमुश्त मुनाफे से कुल मुनाफा 9 गुना से ज्यादा बढ़ा

सितंबर तिमाही में अदाणी पावर का मुनाफा 696 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,594 करोड़ रुपये हो गया है.

अदाणी ग्रुप की पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनी अदाणी पावर के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 9 गुना से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. सितंबर तिमाही में कंपनी के कुल मुनाफे में इतना बड़ा उछाल एकमुश्त मुनाफे की वजह से देखने को मिला है.

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, दूसरी तिमाही में अदाणी पावर का मुनाफा सालाना आधार पर 696 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,594 करोड़ रुपये हो गया है.

अदाणी पावर Q2FY24 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 696 करोड़ से बढ़कर 6,594 करोड़ रुपये
  • आय 84.4% बढ़ी, 7,044 करोड़ से बढ़कर 12,991 करोड़ रुपये
  • EBITDA 445.6% बढ़ा, 948 करोड़ से बढ़कर 5171 करोड़ रुपये
  • मार्जिन 13.45% से बढ़कर 39.8%

नतीजों के बाद अदाणी पावर का शेयर BSE पर दोपहर 2:40 बजे 3.58% की तेजी के साथ 378.05 पर कारोबार करता हुआ दिखा.

लेखक NDTV Profit Desk