तीन कंपनियों में शेयर बिक्री से अदाणी ग्रुप जुटाएगा $350 करोड़: PTI रिपोर्ट

अदाणी ग्रुप संस्थागत निवेशकों को इक्विटी शेयर सेल के जरिए करीब 300 करोड़ डॉलर ($3 बिलियन) जुटाने की योजना बना रहा है. PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक - ये अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से हुए नुकसान के बाद वापसी की एक एक बड़ी रणनीति है.

करीब 300 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना बना रहा अदाणी समूह

अदाणी ग्रुप संस्थागत निवेशकों को इक्विटी शेयर सेल के जरिए करीब 300 करोड़ डॉलर ($3 बिलियन) जुटाने की योजना बना रहा है. PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक - ये अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से हुए नुकसान के बाद वापसी की एक एक बड़ी रणनीति है.

$350 करोड़ फंड जुटाने की तैयारी
अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का बोर्ड और बिजली ट्रांसमिशन कंपनी अदाणी ट्रांसमिशन का बोर्ड पहले ही संस्थागत निवेशकों को शेयर सेल के जरिए 21,000 करोड़ रुपये ($2.5 बिलियन से अधिक) जुटाने की मंजूरी दे चुका है. PTI की खबर के मुताबिक मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया है कि अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का बोर्ड अगले कुछ हफ्तों में 100 बिलियन डॉलर तक जुटाने के लिए मंजूरी दे सकता है.

350 करोड़ डॉलर की पूरी फंडिंग, जो अदाणी ग्रुप की पूंजीगत खर्चों की जरूरतों को पूरा करने के लिए जाएगी, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में पूरी होने की उम्मीद है.

संस्थागत निवेशकों को शेयर जारी करके ये पूंजी जुटाई जाएगी. मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने PTI को बताया कि यूरोप और मध्य पूर्व के निवेशकों ने इसमें काफी दिलचस्पी दिखाई है.

PTI की रिपोर्ट में सूत्रों के मुताबिक, कुछ मौजूदा निवेशकों के ऑफर को सब्सक्राइब करने की संभावना है और कुछ नए निवेशक भी इसमें शामिल हो सकते हैं. GQG पार्टनर्स, जिसने मार्च के पहले सप्ताह में अदाणई ग्रुप की चार कंपनियों में $1.87 बिलियन का निवेश किया था, इसमें शामिल हो सकता है, जो इस बात को दर्शाता है कि अदाणी ग्रुप में निवेशकों रुचि लगातार बनी हुई है.

सूत्रों ने कहा कि निवेशकों का अदाणी की ग्रोथ स्टोरी पर विश्वास बना हुआ है और उन्होंने समूह में और पैसा लगाने में दिलचस्पी दिखाई है. कई वित्तीय संस्थानों और अन्य निवेशकों के साथ विदेशों में रोड शो के बाद पूंजी जुटाने को अंतिम रूप दिया गया है.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार मिक्स होकर बंद; निफ्टी 22,500 के करीब, मेटल, PSU बैंक चढ़े
2 सिंगापुर एयरलाइंस के प्लेन की टर्बुलेंस के चलते बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग; 1 की मौत और 30 घायल, 228 लोग थे सवार
3 Market Closing: बाजार सपाट बंद; निफ्टी 27 में अंकों की मामूली बढ़त, PSUs में जोरदार खरीदारी