Q3 Results: अदाणी विल्मर ने तीसरी तिमाही में कमाया तगड़ा मुनाफा, नेट प्रॉफिट 15% बढ़ा

Adani Wilmar Q3 Results: अदाणी विल्मर खाद्य तेल और कुछ अन्य खाद्य उत्पाद फॉर्च्यून ब्रांड नाम से बेचती है. यह अदाणी समूह और सिंगापुर की विल्मर ग्रुप (Wilmar Group) का 50:50 ज्वॉइंट वेंचर है.

Adani Wilmar Q3 Results: इस तिमाही के दौरान अदाणी विल्मर की कुल आय बढ़कर 15,515.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

Adani Wilmar Q3 Results: अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) का दिसंबर, 2022 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 15 प्रतिशत बढ़कर 246.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 211.41 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया था. कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है. कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 15,515.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,398.08 करोड़ रुपये थी.

चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में कंपनी का शुद्ध लाभ घटकर 488.51 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 569.45 करोड़ रुपये रहा था. वित्त वर्ष के पहले नौ माह में कंपनी की आय बढ़कर 44,501.14 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 39,347.33 करोड़ रुपये थी.

अदाणी विल्मर खाद्य तेल और कुछ अन्य खाद्य उत्पाद फॉर्च्यून ब्रांड नाम से बेचती है. यह अदाणी समूह और सिंगापुर की विल्मर ग्रुप (Wilmar Group) का 50:50 ज्वॉइंट वेंचर है. अपने तिमाही नतीजे की घोषणा के बाद आज अदाणी विल्मर का शेयर (Adani Wilmar Share price) 19.90 अंक यानी (4.99%) की तेजी के साथ 418.80 के स्तर पर बंद हुआ है.

लेखक NDTV Profit Desk