आदित्य बिड़ला समूह खुदरा आभूषण बाजार में उतरेगा, 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा

आदित्य बिड़ला समूह 5,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ ब्रांडेड आभूषण के खुदरा कारोबार में उतर रहा है. समूह ने मंगलवार को यह जानकारी दी. आदित्य बिड़ला समूह ने बयान दिया, “नया उद्यम ‘नोवल ज्वेल्स' अपने आभूषण ब्रांड के साथ देशभर में बड़े फॉर्मेट में आभूषण की खुदरा दुकानें खोलेगा.”

आदित्य बिड़ला.

आदित्य बिड़ला समूह 5,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ ब्रांडेड आभूषण के खुदरा कारोबार में उतर रहा है. समूह ने मंगलवार को यह जानकारी दी. आदित्य बिड़ला समूह ने बयान दिया, “नया उद्यम ‘नोवल ज्वेल्स' अपने आभूषण ब्रांड के साथ देशभर में बड़े फॉर्मेट में आभूषण की खुदरा दुकानें खोलेगा.”

आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा, “यह शुरुआत एक रणनीतिक पोर्टफोलियो विकल्प है, जो नए विकास क्षेत्रों में वृद्धि करने और जीवंत भारतीय उपभोक्ता परिदृश्य में उपस्थिति का विस्तार करने की अनुमति देती है.”

समूह की इसके साथ ही टाटा समूह जैसी बड़ी कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा होगी. टाटा खुदरा आभूषण बाजार में तनिष्क ब्रांड नाम से भी है.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
2 DMRC ने अनिल अंबानी की कंपनी को भेजा आखिरी नोटिस; ₹2600 करोड़ के रिफंड की मांग, दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो से जुड़ा है मामला