एयरोफ्लेक्स के शेयरों धमाकेदार बढ़त के साथ हुए लिस्ट

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज (Aeroflex Industries) के शेयर बृहस्पतिवार को अपने निर्गम मूल्य (Issue Price) 108 रुपये के मुकाबले करीब 83 प्रतिशत की बढ़त के साथ शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुए.

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज के शेयर इश्यू प्राइस 108 रुपये से 82.8 ऊपर सूचीबद्ध

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज (Aeroflex Industries) के शेयर बृहस्पतिवार को अपने निर्गम मूल्य (Issue Price) 108 रुपये के मुकाबले करीब 83 प्रतिशत की बढ़त के साथ शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुए.

बीएसई पर 82.8 प्रतिशत की भारी बढ़त के साथ शेयर 197.40 रुपये पर सूचीबद्ध हुए. एनएसई पर शेयर ने 190 रुपये पर अपनी शुरुआत की, जिसमें 76 प्रतिशत की तेजी देखी गई.

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले सप्ताह 97.07 गुना अभिदान मिला था.

शेयर बिक्री के लिए कीमत दायरा 102-108 रुपये प्रति शेयर रखा गया था.

लेखक NDTV Profit Desk