महाराष्ट्र में वैट में कटौती से पेट्रोल, डीजल की कीमतें घटीं

महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल मंगलवार आधी रात से सस्ते हो जाएंगे, क्योंकि मूल्य वर्धित कर (वैट) में चार फीसदी की कमी की गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. ऑल इंडिया पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता अली दारूवाला ने बताया कि इस कमी के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 2.33 रुपये प्रति लीटर और 1.25 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएंगे. हालांकि राज्य द्वारा ज्यादा लगाए गए विभिन्न सेस में छूट नहीं दी गई है.

प्रतीकात्मक चित्र

महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल मंगलवार आधी रात से सस्ते हो जाएंगे, क्योंकि मूल्य वर्धित कर (वैट) में चार फीसदी की कमी की गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. ऑल इंडिया पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता अली दारूवाला ने बताया कि इस कमी के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 2.33 रुपये प्रति लीटर और 1.25 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएंगे. हालांकि राज्य द्वारा ज्यादा लगाए गए विभिन्न सेस में छूट नहीं दी गई है. 

यह कदम केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा सभी राज्यों को पत्र लिखकर पेट्रोलियम पदार्थो पर राज्यस्तरीय कर में कटौती की गुजारिश के बाद उठाया गया है, जिसके कारण स्थानीय स्तर पर कीमतों में बढ़ोतरी होती है.

यह भी पढ़ें : दिवाली से कुछ दिन पहले ही गुजरात सरकार ने पेट्रोल-डीजल किया सस्ता

मुंबई पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि शिंदे ने कहा कि राज्य में वैट की वर्तमान दर पेट्रोल पर करीब 26 फीसदी और डीजल पर 21 फीसदी है. इसके अलावा कई सेस लगाए जाते हैं, जो कुल नौ रुपये प्रति लीटर है. इसके कारण राज्य स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 50 फीसदी की वृद्धि हो जाती है. 


दारूवाला ने आईएएनएस को बताया, "राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर सेस हटाने की हमारी मांग को खारिज कर दिया और हमें सूचित किया गया कि इसका उपयोग जून में घोषित किसानों की ऋण माफी के लिए किया जाएगा." वैट में कटौती से महाराष्ट्र सरकार को 2,500 करोड़ रुपये का नुकसान होगा. (आईएएनएस)

 

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: HAL, SAIL और इंडिया सीमेंट्स पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
2 PM Modi NDTV Exclusive: देश में 1,300 आइलैंड्स, सिंगापुर प्‍लान मुश्किल नहीं! क्‍या है PM मोदी का विजन, विस्‍तार से समझिए
3 सरकार ने निर्यात किए जाने वाले मसालों में मिलावट को लेकर जारी की गाइडलाइंस, MDH और एवरेस्ट के मामलों के बाद कदम
4 बाजार में सपाट कारोबार; निफ्टी 22,500 के पार, मेटल, PSU बैंक में खरीदारी