एसबीआई के बाद अब आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक ने भी सस्ता किया होम लोन

निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक और मॉर्गेज कर्जदाता एचडीएफसी ने होम लोन पर ब्याज दर में 0.15 प्रतिशत की कटौती की है. समझा जाता है कि कई दूसरे बैंक भी जल्द अपने होम लोन की ब्याज दरें घटा सकते हैं.

निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक और मॉर्गेज कर्जदाता एचडीएफसी ने होम लोन पर ब्याज दर में 0.15 प्रतिशत की कटौती की है. समझा जाता है कि कई दूसरे बैंक भी जल्द अपने होम लोन की ब्याज दरें घटा सकते हैं.

एचडीएफसी लिमीटेड ने बयान में कहा कि महिला ग्राहकों को अब 75 लाख रुपये तक का होम लोन 9.15 प्रतिशत ब्याज पर दिया जाएगा. अभी यह दर 9.20 प्रतिशत थी. एचडीएफसी लिमीटेड की प्रबंध निदेशक रेणु सूद कर्नाड ने कहा, 'पिछले कुछ महीने के दौरान हमारी कोष की सीमान्त लागत कम हुई है. एचडीएफसी ने यह सुनिश्चित किया है कि ग्राहकों को इसका लाभ मिले.' उन्होंने कहा कि 75 लाख  से अधिक के होम लोन पर महिला ग्राहकों के लिए ब्याज दर को संशोधित कर 9.25 प्रतिशत किया गया है. वहीं अन्य ग्राहकों के लिए यह 9.30 प्रतिशत होगी.

इससे पहले दिन में आईसीआईसीआई बैंक ने भी होम लोन दरों में कटौती की घोषणा की थी. महिला ग्राहकों के लिए 75 लाख रुपये तक के होम लोन पर अब 9.15 प्रतिशत का ब्याज लगेगा. पहले यह दर 9.30 प्रतिशत थी. इसी तरह वेतनभोगी वर्ग के लिए होम लोन पर ब्याज दर 9.35 प्रतिशत से घटाकर 9.20 प्रतिशत की गई है. नई दरें 2 नवंबर से प्रभावी हैं. इससे एक दिन पहले बैंक ने कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) में 0.1 प्रतिशत की कटौती की थी.

इससे पहले एसबीआई ने बुधवार को 75 लाख रुपये तक के होम लोन पर ब्याज दर 0.15 प्रतिशत घटाई थी. एसबीआई का होम लोन 9.15 प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध है, जबकि महिला ग्राहकों के लिए यह दर 9.10 प्रतिशत है. विश्लेषकों का कहना है कि बड़े बैंकों द्वारा होम लोन को सस्ता किए जाने से अन्य बैंकों पर भी दरें घटाने का दबाव बनेगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब