हवाई यात्री ध्यान दें : सिर्फ 99 रुपए में करिए हवाई सफर, यह एयरलाइन दे रही सुविधा

इसके तहत उसके स्थानीय संयुक्त उपक्रम नेटवर्क पर घरेलू यात्रा का टिकट 99 रुपए तथा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का टिकट 444 रुपए के मूल किराये (बेस फेयर) पर उपलब्ध होगा. कंपनी ने जारी बयान में कहा कि इस पेशकश के तहत टिकटों की बुकिंग रविवार रात से शुरू होगी और ये टिकट अगले साल मई से जनवरी 2019 के बीच की यात्रा के लिए उपलब्ध होंगे.

हवाई यात्री ध्यान दें : सिर्फ 99 रुपए में करिए हवाई सफर (प्रतीकात्मक फोटो)

अगर आप हवाई यात्रा करने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. किफायती विमानन सेवाएं देने वाली मलेशियाई कंपनी एयर एशिया ने एक तरफ की यात्रा पर छूट की पेशकश की है. इसके तहत उसके स्थानीय संयुक्त उपक्रम नेटवर्क पर घरेलू यात्रा का टिकट 99 रुपए तथा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का टिकट 444 रुपए के मूल किराये (बेस फेयर) पर उपलब्ध होगा. कंपनी ने जारी बयान में कहा कि इस पेशकश के तहत टिकटों की बुकिंग रविवार रात से शुरू होगी और ये टिकट अगले साल मई से जनवरी 2019 के बीच की यात्रा के लिए उपलब्ध होंगे.

यह भी पढ़ें: अगले महीने एयर एशिया इंडिया अपनी तीन नई उड़ान सेवा करेगी शुरू

कपंनी के मुताबिक घरेलू उड़ानों के लिए 99 रुपए और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 444 रुपए के मूल किराये का लुत्फ उठाइए. उल्लेखनीय है कि विमान किराये में बड़ा हिस्सा ईंधन अधिभार, हवाई अड्डा शुल्क, कर एवं अन्य शुल्कों का होता है. एयर एशिया इंडिया एक संयुक्त उपक्रम है जिसमें टाटा संस की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत और एयर एशिया की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

VIDEO: मुंबई : रनवे पर स्पाइसजेट का विमान फिसला, सितंबर की घटना



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी