टाटा के साथ मिलकर अपने विमान उड़ाएगी एयर एशिया

मलेशिया की किफायती विमानन सेवा कम्पनी एयर एशिया को बुधवार को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से देश में टाटा समूह और अरुण भाटिया द्वारा प्रमोटेड कम्पनी टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस की साझेदारी में नागरिक विमानन क्षेत्र में नई विमानन गतिविधि शुरू करने के लिए नियामकीय मंजूरी मिल गई।

मलेशिया की किफायती विमानन सेवा कम्पनी एयर एशिया को बुधवार को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से देश में टाटा समूह और अरुण भाटिया द्वारा प्रमोटेड कम्पनी टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस की साझेदारी में नागरिक विमानन क्षेत्र में नई विमानन गतिविधि शुरू करने के लिए नियामकीय मंजूरी मिल गई।

एयर एशिया के भारतीय मूल के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोनी फर्नांडीस ने कहा, "अच्छे की हमेशा जीत होती है। रोजगारी बढ़ाने और आम लोगों का जीवन बेहतर बनाने की इच्छा रखने वाले लोगों की हमेशा जीत होती है।"

उन्होंने कहा, "आप सभी को धन्यवाद। एयर एशिया-टाटा इंडिया विमानन कम्पनी के प्रस्ताव को सरकार से मंजूरी मिल गई।"

एयर एशिया ने प्रस्ताव में कहा था कि वह नए उद्यम में 49 फीसदी हिस्सेदारी चाहता है। मलेशिया की कम्पनी तीन करोड़ डॉलर से छह करोड़ डॉलर तक निवेश कर सकती है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण में 62.84% रहा मतदान, दक्षिणी राज्यों की सीटों पर खत्म हुई वोटिंग
2 FIIs ने की 4,499 करोड़ रुपये की बिकवाली, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
3 Srikanth Saga: कहानी श्रीकांत बोला और बोलैंट इंडस्‍ट्रीज की, आंख नहीं पर सपने बड़े! सिस्‍टम से लड़े, MIT से पढ़े और खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी
4 बड़े खेल की तैयारी में अदाणी ग्रुप, चालू वित्त वर्ष में ₹80,000 करोड़ निवेश की योजना